Representative Image
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे सोमवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मिलेंगे। यह मुलाकात ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की अलास्का में हुई शिखर वार्ता के बाद होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अलास्का में पुतिन से मुलाकात के बाद शनिवार को ज़ेलेंस्की से लंबी और महत्वपूर्ण बातचीत की। ट्रंप ने इस दौरान नाटो नेताओं से भी फोन पर बात की।
हालांकि, ट्रंप और पुतिन की वार्ता में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर कोई समझौता नहीं हुआ। ट्रंप ने कहा कि “समझौता तब तक नहीं है जब तक समझौता नहीं होता।” पुतिन ने दावा किया था कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन मुद्दे पर कुछ समझ बनाई है और यूरोप को चेतावनी दी थी कि वे इस प्रगति को रोकने की कोशिश न करें।
अलास्का छोड़ने से पहले फॉक्स न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि आगे की जिम्मेदारी ज़ेलेंस्की पर हो सकती है, लेकिन इसमें यूरोपीय देशों की भी भूमिका होगी। ट्रंप ने वाशिंगटन लौटते समय पत्रकारों से कोई बात नहीं की। उनके विमान के लैंड करने के बाद व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने बताया कि ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के साथ लंबी बातचीत के बाद नाटो नेताओं से भी फोन पर बात की।
इस समय ज़ेलेंस्की या यूरोपीय नेताओं की ओर से तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।