अंतरराष्ट्रीय

भारत में 5,000 अरब येन का निवेश करने का इच्छुक है जापान: सिंधिया

Jyotiraditya Scindia ने गुरुवार को कहा कि Japan स्टील सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत में करीब 5,000 अरब येन का निवेश करने का इच्छुक है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 20, 2023 | 7:20 PM IST

स्टील मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को कहा कि जापान (Japan) स्टील सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत में करीब 5,000 अरब येन का निवेश करने का इच्छुक है। स्टील मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री निशिमुरा यासुतोशी (NISHIMURA Yasutoshi) के नेतृत्व में एक जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह बात कही।

बैठक में हुई चर्चा पर सवाल किए जाने पर सिंधिया ने कहा, ‘हमने व्यापक मुद्दों पर चर्चा की….उन रणनीतियों पर जिनपर हम भविष्य में काम कर सकते हैं, सर्वोत्तम प्रक्रियाओं, नई प्रौद्योगिकियों पर विचार साझा किए…अगले कुछ वर्षों में न केवल स्टील क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी भारत में जापानी निवेश 5,000 अरब येन के करीब होगा…’

Also read: 60 हजार टन अनाज हुआ बेकार, अब काला सागर में असैन्य पोतों पर हमलों की तैयारी कर रहा रूस: अमेरिका

उन्होंने कहा कि बैठक सार्थक रही। यह कई ऐसे क्षेत्र और मंच प्रदान करेगा जहां भारत तथा जापान स्टील क्षेत्र के संदर्भ में मिलकर काम करेंगे। मंत्री ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने भारत में स्टील क्षेत्र में जबर्दस्त विकास की संभावनाओं पर चर्चा की, जिसे 2030 तक बढ़कार 30 करोड़ टन (एमटी) क्षमता तक ले जाना है। वर्तमान में यह 16 करोड़ टन है। स्टील मंत्रालय ने एक अन्य बयान में कहा कि बैठक में स्टील क्षेत्र में सहयोग और कॉर्बन उत्सर्जन में कमी लाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

First Published : July 20, 2023 | 7:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)