Israel-Hamas war: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के खिलाफ जारी उसके युद्ध को रोकने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बावजूद इजराइली सेना आने वाले दिनों में गाजा क्षेत्र में जमीनी हमला विस्तारित करेगी।
नेतन्याहू ने अपनी लिकुड पार्टी के सदस्यों को सोमवार को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘युद्ध अभी खत्म होने के करीब नहीं है।’’ उन्होंने गाजा में हमास के खिलाफ जारी युद्ध में हिस्सा लेने वाले इजराइली सैनिकों से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की।
Also read: Israel-Hamas War: इजराइल के हमले में अब तक 20 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत
नेतन्याहू ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब इजराइल-हमास युद्ध को खत्म करने के लिए मिस्र एक महत्वाकांक्षी प्रस्ताव पेश कर रहा है। इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम रुक नहीं रहे हैं। हम लड़ाई जारी रखे हुए हैं और आने वाले दिनों में हम इस लड़ाई का विस्तार करेंगे। यह एक लंबी लड़ाई होगी और यह खत्म होने के करीब नहीं है।’’