अंतरराष्ट्रीय

इजराइल ने किया सीरिया में हवाई हमला, कम से कम 5 लोगों की मौत, 15 घायल

Published by
भाषा
Last Updated- February 19, 2023 | 5:40 PM IST

इजराइल ने बीती रात मध्य दमिश्क के एक रिहायशी इलाके पर हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े 12 बजे राजधानी में धमाकों की तेज आवाज सुनी गई और सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली “दमिश्क के आसपास आसमान में दुश्मन के हमलों का जवाब दे रही है।”

समाचार एजेंसी ने सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि हमलों में एक सैनिक सहित पांच लोग मारे गए हैं तथा 15 लोग घायल हुए हैं। इसने कहा कि कई रिहाइशी इमारतें तबाह हो गई हैं।

समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि इस हमले से मध्य दमिश्क स्थित मध्यकालीन किले को भी नुकसान पहुंचा है जहां पर एप्लाइड आर्ट इंस्टीट्यूट स्थित है।

ब्रिटेन से कार्यरत निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने खबर दी है कि ईरानी मिलिशिया और लेबनानी हिज्बुल्ला के ठिकाने को निशाना बनाकर किए गए हमले में महिला सहित 15 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दमिश्क के बाहरी इलाके और कफ्र सुसा स्थित ईरानी स्कूल को निशाना बनाया गया। हमले को लेकर इजराइल का तत्काल कोई बयान नहीं आया है।

इजराइली सेना ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इजराइल अकसर दमिश्क के आसपास के इलाकों को हवाई हमले का निशाना बनाता रहा है लेकिन रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की घटना दुर्लभ है।

छह फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से ये पहले हमले हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलों का प्रत्यक्ष संदर्भ नहीं दिया लेकिन मंत्रिमंडल की बैठक में सदस्यों से रविवार को कहा कि इजराइल, ईरानी आक्रामकता से अपनी रक्षा करना जारी रखेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ईरान के हमले हमें हताश नहीं कर सकते। हम ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने की अनुमति नहीं देंगे, हम उसे अपनी उत्तरी सीमा पर मजबूत नहीं होने देंगे। हम वह हर चीज कर रहे हैं जो हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए जरूरी है। हम स्वयं पर होने वाले हमलों का पूरी मजबूती से जवाब देंगे।’’

First Published : February 19, 2023 | 5:32 PM IST