ईरान सभी विवाद सुलझाने के लिए अमेरिका को एक और मौका देने पर तैयार है। यह बात ईरान के एक अधिकारी ने बुधवार को कही। इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा था कि ईरान के परमाणु हथियार विकसित करने पर अमेरिकी चिंता कोई पेचीदा मसला नहीं है। सामूहिक विनाश के हथियारों पर तेहरान के विरोध को देखते हुए इसे हल किया जा सकता है।
अधिकारी ने कहा, ‘ईरानी प्रशासन की इच्छा ट्रंप को एक और कूटनीतिक मौका देने की है, लेकिन तेहरान इजरायल के विनाशकारी रवैये को लेकर बहुत अधिक चिंतित है।’ अधिकारी ने यह भी कहा कि तेहरान चाहता है कि यदि अमेरिका इस्लामिक गणराज्य के साथ किसी समझौते पर पहुंचना चाहता है तो उसे इजरायल पर लगाम लगानी होगी।
इस बीच, गाजा पट्टी पर अमेरिका का ‘स्वामित्व’ स्थापित करने और फिलिस्तीनी निवासियों को स्थायी रूप से गाजा से बाहर कहीं और बसाने के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को अमेरिकी समर्थकों के अलावा विरोधियों ने भी बुधवार को खारिज कर दिया और इसकी निंदा की। ट्रंप ने यह सुझाव व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संवाददाता सम्मेलन में दिया था।