facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

ईरान ने मोसाद के हेडक्वार्टर और F-35 लड़ाकू विमानों वाले इजरायली एयर बेस पर हमला किया: रिपोर्ट

बाकेरी ने बताया कि यह हमला मंगलवार रात को किया गया था, और इसका उद्देश्य इजरायली सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था।

Last Updated- October 02, 2024 | 3:19 PM IST
Iran vs Israel

मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल के दो सैन्य ठिकानों और खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, यह दावा ईरानी राज्य टीवी ने किया है। ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, मोहम्मद बाकेरी ने प्रेस टीवी को जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस II’ नामक इस हमले में नेवातिम एयर बेस, नेतजारिम सैन्य ठिकाना और तेल नोफ खुफिया यूनिट को निशाना बनाया गया।

बाकेरी ने बताया कि यह हमला मंगलवार रात को किया गया था, और इसका उद्देश्य इजरायली सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था। तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेवातिम एयर बेस में इजरायल के एफ-35 लड़ाकू विमान रखे जाते हैं, और 27 सितंबर को बेरूत पर बमबारी करने वाले लड़ाकू विमानों ने इसी बेस से उड़ान भरी थी। ईरानी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इन ठिकानों पर हाइपरसोनिक फतह मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

मोहम्मद बाकेरी ने यह भी बताया कि ईरान ने जानबूझकर नागरिक इलाकों और इमारतों को निशाना नहीं बनाया। IRGC एयरोस्पेस फोर्स द्वारा किया गया यह हमला 31 जुलाई को हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और IRGC कमांडर अब्बास निलफोरुशान की हत्या, और 27 सितंबर को बेरूत में हिज़बुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या के जवाब में किया गया था।

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने कहा कि इजरायल के खिलाफ ईरान की सैन्य कार्रवाई उसके कानूनी अधिकारों के तहत की गई थी। इसका उद्देश्य ईरान और पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इरना समाचार एजेंसी के अनुसार, पेज़ेश्कियन ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “यह कार्रवाई ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए की गई थी।”

इसके अलावा, इरना ने बताया कि ईरान के कई शहरों और कस्बों में मंगलवार रात लोग ईरानी, लेबनानी और फिलिस्तीनी झंडे लेकर सड़कों पर उतरे। वे इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स द्वारा इजरायली सैन्य ठिकानों पर सफल हमले का जश्न मना रहे थे और अपनी एकजुटता जाहिर कर रहे थे। (ANI के इनपुट के साथ)

First Published - October 2, 2024 | 3:19 PM IST

संबंधित पोस्ट