मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल के दो सैन्य ठिकानों और खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, यह दावा ईरानी राज्य टीवी ने किया है। ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, मोहम्मद बाकेरी ने प्रेस टीवी को जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस II’ नामक इस हमले में नेवातिम एयर बेस, नेतजारिम सैन्य ठिकाना और तेल नोफ खुफिया यूनिट को निशाना बनाया गया।
बाकेरी ने बताया कि यह हमला मंगलवार रात को किया गया था, और इसका उद्देश्य इजरायली सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था। तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेवातिम एयर बेस में इजरायल के एफ-35 लड़ाकू विमान रखे जाते हैं, और 27 सितंबर को बेरूत पर बमबारी करने वाले लड़ाकू विमानों ने इसी बेस से उड़ान भरी थी। ईरानी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इन ठिकानों पर हाइपरसोनिक फतह मिसाइलों का इस्तेमाल किया।
मोहम्मद बाकेरी ने यह भी बताया कि ईरान ने जानबूझकर नागरिक इलाकों और इमारतों को निशाना नहीं बनाया। IRGC एयरोस्पेस फोर्स द्वारा किया गया यह हमला 31 जुलाई को हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और IRGC कमांडर अब्बास निलफोरुशान की हत्या, और 27 सितंबर को बेरूत में हिज़बुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या के जवाब में किया गया था।
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने कहा कि इजरायल के खिलाफ ईरान की सैन्य कार्रवाई उसके कानूनी अधिकारों के तहत की गई थी। इसका उद्देश्य ईरान और पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इरना समाचार एजेंसी के अनुसार, पेज़ेश्कियन ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “यह कार्रवाई ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए की गई थी।”
इसके अलावा, इरना ने बताया कि ईरान के कई शहरों और कस्बों में मंगलवार रात लोग ईरानी, लेबनानी और फिलिस्तीनी झंडे लेकर सड़कों पर उतरे। वे इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स द्वारा इजरायली सैन्य ठिकानों पर सफल हमले का जश्न मना रहे थे और अपनी एकजुटता जाहिर कर रहे थे। (ANI के इनपुट के साथ)