facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

ईरान ने मोसाद के हेडक्वार्टर और F-35 लड़ाकू विमानों वाले इजरायली एयर बेस पर हमला किया: रिपोर्ट

बाकेरी ने बताया कि यह हमला मंगलवार रात को किया गया था, और इसका उद्देश्य इजरायली सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था।

Last Updated- October 02, 2024 | 3:19 PM IST
Iran vs Israel

मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल के दो सैन्य ठिकानों और खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, यह दावा ईरानी राज्य टीवी ने किया है। ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, मोहम्मद बाकेरी ने प्रेस टीवी को जानकारी दी कि ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस II’ नामक इस हमले में नेवातिम एयर बेस, नेतजारिम सैन्य ठिकाना और तेल नोफ खुफिया यूनिट को निशाना बनाया गया।

बाकेरी ने बताया कि यह हमला मंगलवार रात को किया गया था, और इसका उद्देश्य इजरायली सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था। तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेवातिम एयर बेस में इजरायल के एफ-35 लड़ाकू विमान रखे जाते हैं, और 27 सितंबर को बेरूत पर बमबारी करने वाले लड़ाकू विमानों ने इसी बेस से उड़ान भरी थी। ईरानी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इन ठिकानों पर हाइपरसोनिक फतह मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

मोहम्मद बाकेरी ने यह भी बताया कि ईरान ने जानबूझकर नागरिक इलाकों और इमारतों को निशाना नहीं बनाया। IRGC एयरोस्पेस फोर्स द्वारा किया गया यह हमला 31 जुलाई को हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और IRGC कमांडर अब्बास निलफोरुशान की हत्या, और 27 सितंबर को बेरूत में हिज़बुल्लाह नेता सैयद हसन नसरल्लाह की हत्या के जवाब में किया गया था।

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने कहा कि इजरायल के खिलाफ ईरान की सैन्य कार्रवाई उसके कानूनी अधिकारों के तहत की गई थी। इसका उद्देश्य ईरान और पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इरना समाचार एजेंसी के अनुसार, पेज़ेश्कियन ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “यह कार्रवाई ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए की गई थी।”

इसके अलावा, इरना ने बताया कि ईरान के कई शहरों और कस्बों में मंगलवार रात लोग ईरानी, लेबनानी और फिलिस्तीनी झंडे लेकर सड़कों पर उतरे। वे इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स द्वारा इजरायली सैन्य ठिकानों पर सफल हमले का जश्न मना रहे थे और अपनी एकजुटता जाहिर कर रहे थे। (ANI के इनपुट के साथ)

First Published - October 2, 2024 | 3:19 PM IST

संबंधित पोस्ट