facebookmetapixel
1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

निवेशकों ने मार्च में हेज फंड से निकाले 9.9 बिलियन डॉलर: Nasdaq Investment

बढ़ती ब्याज दरें, महंगाई और वैश्विक अनिश्चितता निवेशकों को सतर्क कर रही है।

Last Updated- May 06, 2024 | 6:46 PM IST
Hedge Funds

निवेशकों का हेज फंड से मोह भंग हो रहा है। नैस्डैक ईवेस्टमेंट के मुताबिक मार्च में निवेशकों ने हेज फंड से करीब 9.9 बिलियन डॉलर निकाल लिए। ये रकम फरवरी में निकाली गई रकम (780 मिलियन डॉलर) से काफी ज्यादा है।

गौर करने वाली बात ये है कि ये लगातार 22वां महीना है जब निवेशकों ने हेज फंड से कुल निवेश से ज्यादा पैसा निकाला है। रिपोर्ट ये भी कहती है कि भले ही मार्च में निकाली गई रकम बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन निवेशकों की हेज फंड में नए पैसे लगाने की इच्छा कम होती जा रही है।

नैस्डैक ईवेस्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार वैकल्पिक जोखिम प्रीमियम (बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए बनाई गई रणनीति) ने तिमाही में करीब 12% का रिटर्न दिया। वहीं दूसरी सबसे सफल रणनीति, प्रबंधित वायदा ने मार्च में 4% और साल की पहली तिमाही में करीब 9% का रिटर्न दिया।

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि 10 तरह की अलग-अलग रणनीतियों में से सिर्फ चार में ही नए निवेश आए। इनमें से दो बॉन्ड ट्रेडिंग हेज फंड थे, जो बाजार की दिशा का अनुमान लगाकर निवेश करते हैं और अलग-अलग बॉन्ड की कीमतों में अंतर से फायदा कमाते हैं।

नैस्डैक ईवेस्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में मल्टी-स्ट्रेटेजी हेज फंड्स (दुनिया के कुछ बड़े हेज फंड्स इसी दायरे में आते हैं) से सबसे ज्यादा निकासी देखी गई, जो करीब 2.7 बिलियन डॉलर थी।

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि कुल संपत्ति के मामले में मल्टी-स्ट्रेटेजी हेज फंड्स ने अब तक का रिकॉर्ड बनाया है। मार्च में इन फंड्स के पास $700 बिलियन से भी ज्यादा की संपत्ति थी। ये आंकड़ा उत्तोलन, लीवरेज और नए निवेशों को ध्यान में रखकर निकाला गया है।

First Published - May 6, 2024 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट