ब्रिटेन में मुद्रास्फीति (UK inflation) की दर जून में घटकर 15 माह के निचले स्तर पर आ गई है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। मुद्रास्फीति में कमी के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड पर आगामी महीनों में ब्याज दर और बढ़ाने को लेकर दबाव कम होगा।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक घटकर 7.9 प्रतिशत पर आ गया। पिछले साल जून में यह 8.7 प्रतिशत पर था। हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने मुद्रास्फीति के 8.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया था।
सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि मुद्रास्फीति में अनुमान से अधिक कमी की वजह ईंधन के दाम घटना है। इस गिरावट के बावजूद मुद्रास्फीति बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत के लक्ष्य से कहीं ऊंची बनी हुई है।