facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

India-US trade deal: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता टली! 25 से 29 अगस्त तक होनी थी ट्रंप टीम के साथ बैठक

India US trade deal: अमेरिका के बढ़े टैरिफ और संवेदनशील क्षेत्रों में दबाव के बीच भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अगली बैठक टल सकती है।

Last Updated- August 17, 2025 | 11:06 AM IST
India US
Representative Image

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर होने वाली अगली बैठक अब टल सकती है। यह बैठक 25 से 29 अगस्त के बीच भारत में प्रस्तावित थी। एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का दौरा अब आगे के लिए टलने की संभावना है।

अब तक इस समझौते पर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है और छठे दौर के लिए अमेरिकी टीम का भारत आना तय था। अधिकारी ने कहा, “यह दौरा अब पुनर्निर्धारित किया जा सकता है।”

इस फैसले को अहम माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50 फीसदी तक का शुल्क लगा दिया है। अमेरिका चाहता है कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ज्यादा बाजार पहुंच दे, लेकिन भारत का कहना है कि यह छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका को प्रभावित करेगा, इसलिए इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

भारत और अमेरिका ने इस साल सितंबर-अक्टूबर तक BTA का पहला चरण पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। दोनों देश 2030 तक आपसी व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं, जो फिलहाल 191 अरब डॉलर है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने 7 अगस्त से भारतीय सामान पर 25 फीसदी शुल्क लागू कर दिया है। वहीं रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने को लेकर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क की घोषणा भी की गई है, जो 27 अगस्त से लागू होगा।

व्यापार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान भारत का अमेरिका को निर्यात 21.64 फीसदी बढ़कर 33.53 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 12.33 फीसदी बढ़कर 17.41 अरब डॉलर रहा। इस अवधि में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा।

अमेरिका ने भारत पर टैरिफ दोगुना किया

अमेरिका ने भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ा दिया था। 7 अगस्त से भारत से आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ पहले ही लगाया गया था। अब राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इस तरह भारतीय सामानों पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा। नया टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।

भारत ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे “अनुचित, अन्यायपूर्ण और बेबुनियाद” बताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि तेल आयात भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और ऊर्जा जरूरतों से जुड़ा मुद्दा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि यूरोपीय देश रूस से भारत से कहीं ज्यादा तेल खरीद रहे हैं।

भारत का कहना है कि वह एक बड़ी अर्थव्यवस्था है और अपने राष्ट्रीय हितों व आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। रूस से सस्ता तेल खरीदना भारत के लिए फायदेमंद रहा है, खासकर यूक्रेन युद्ध के बाद जब पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए। भारत ने कहा कि यह आयात 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए जरूरी है।

 

First Published - August 17, 2025 | 11:00 AM IST

संबंधित पोस्ट