facebookmetapixel
LIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमान

India-US trade deal: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता टली! 25 से 29 अगस्त तक होनी थी ट्रंप टीम के साथ बैठक

India US trade deal: अमेरिका के बढ़े टैरिफ और संवेदनशील क्षेत्रों में दबाव के बीच भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अगली बैठक टल सकती है।

Last Updated- August 17, 2025 | 11:06 AM IST
India US
Representative Image

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर होने वाली अगली बैठक अब टल सकती है। यह बैठक 25 से 29 अगस्त के बीच भारत में प्रस्तावित थी। एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का दौरा अब आगे के लिए टलने की संभावना है।

अब तक इस समझौते पर पांच दौर की बातचीत हो चुकी है और छठे दौर के लिए अमेरिकी टीम का भारत आना तय था। अधिकारी ने कहा, “यह दौरा अब पुनर्निर्धारित किया जा सकता है।”

इस फैसले को अहम माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50 फीसदी तक का शुल्क लगा दिया है। अमेरिका चाहता है कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ज्यादा बाजार पहुंच दे, लेकिन भारत का कहना है कि यह छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका को प्रभावित करेगा, इसलिए इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

भारत और अमेरिका ने इस साल सितंबर-अक्टूबर तक BTA का पहला चरण पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। दोनों देश 2030 तक आपसी व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं, जो फिलहाल 191 अरब डॉलर है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने 7 अगस्त से भारतीय सामान पर 25 फीसदी शुल्क लागू कर दिया है। वहीं रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने को लेकर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क की घोषणा भी की गई है, जो 27 अगस्त से लागू होगा।

व्यापार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान भारत का अमेरिका को निर्यात 21.64 फीसदी बढ़कर 33.53 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 12.33 फीसदी बढ़कर 17.41 अरब डॉलर रहा। इस अवधि में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा।

अमेरिका ने भारत पर टैरिफ दोगुना किया

अमेरिका ने भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ा दिया था। 7 अगस्त से भारत से आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ पहले ही लगाया गया था। अब राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। इस तरह भारतीय सामानों पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा। नया टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।

भारत ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे “अनुचित, अन्यायपूर्ण और बेबुनियाद” बताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि तेल आयात भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और ऊर्जा जरूरतों से जुड़ा मुद्दा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि यूरोपीय देश रूस से भारत से कहीं ज्यादा तेल खरीद रहे हैं।

भारत का कहना है कि वह एक बड़ी अर्थव्यवस्था है और अपने राष्ट्रीय हितों व आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। रूस से सस्ता तेल खरीदना भारत के लिए फायदेमंद रहा है, खासकर यूक्रेन युद्ध के बाद जब पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए। भारत ने कहा कि यह आयात 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए जरूरी है।

 

First Published - August 17, 2025 | 11:00 AM IST

संबंधित पोस्ट