facebookmetapixel
अमेरिका के 40% ट्रांस-शिपमेंट टैरिफ से भारत-आसियान पर असर, सेमीकंडक्टर समेत इन सेक्टर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें: मूडीजTata Trust: वेणु श्रीनिवासन आजीवन ट्रस्टी बने, मेहली मिस्त्री पर नजरGold-Silver Price: संवत 2082 के पहले दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें ताजा भावमूहूर्त ट्रेडिंग 2025 में Ather Energy के शेयर ने मचाया धमाल! 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा स्टॉक, जानिए वजहSamvat 2082: शेयर बाजार में निवेशकों को मिल सकता हैं 10–15% रिटर्न, इन सेक्टर्स पर रखें नजरमूहूर्त ट्रेडिंग 2025 में Unimech Aerospace के शेयर ने भरी उड़ान! जानिए 5% उछाल की बड़ी वजहसंवत 2082 की अच्छी शुरुआत; बाजार हरे निशान पर बंद, जान लें टॉप लूजर और गेनरDiwali Muhurat Trading 2025: अच्छे संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी की संभावना, एशियाई बाजारों में भी बढ़त2025 में कौन-सा Gold ETF देगा सबसे ज्यादा रिटर्न? एक्सपर्ट ने दिए टिप्सPM मोदी ने दिवाली पर देशवासियों को लिखा पत्र- ऑपरेशन सिंदूर और GST सुधारों का किया जिक्र

भारत- चीन को करीब ला रहा व्यापार, उर्वरकों, दुर्लभ खनिजों और सुरंग बनाने वाली मशीनों के भारत में निर्यात को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित

वर्ष 2020 में गलवान घाटी में दोनों पड़ोसियों के सैनिकों की झड़पों के बाद से व्यापार से लेकर पर्यटन तक हर क्षेत्र पर पर असर पड़ा है।

Last Updated- August 21, 2025 | 10:03 PM IST
India-China

भारत और चीन में मित्रता बढ़ाने के लिए हाल ही में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत की। भारत और अमेरिका के आपसी संबंधों में अस्थिरता के माहौल में हुई दोनों शीर्ष मंत्रियों की इस बैठक में व्यापार का विस्तार करने पर चर्चा हुई, जिसमें विशेष रूप से उर्वरकों, दुर्लभ खनिजों और सुरंग बनाने वाली मशीनों के भारत में निर्यात को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके अलावा दोनों देशों के बीच निवेश और आम लोगों की आवाजाही सुगम बनाने पर भी बात हुई। वर्ष 2020 में गलवान घाटी में दोनों पड़ोसियों के सैनिकों की झड़पों के बाद से व्यापार से लेकर पर्यटन तक हर क्षेत्र पर पर असर पड़ा है।

वित्त वर्ष 2020 में भारतीय उर्वरक आयात में चीन की हिस्सेदारी 27.16 प्रतिशत से घटकर वित्त वर्ष 2025 में 10.51 प्रतिशत रह गई। मूल्य के संबंध में भारत ने वित्त वर्ष 2025 में अपने लगभग 29 प्रतिशत दुर्लभ खनिजों का आयात चीन से किया। लेकिन मात्रा के संदर्भ में इसी अवधि में चीन से स्कैंडियम और यट्रियम सहित लगभग 62 प्रतिशत दुर्लभ खनिज आयात किए गए, जो वित्त वर्ष 2020 में 92.26 प्रतिशत के स्तर पर था।

भारत को वित्त वर्ष 2025 में चीन से 26.7 लाख डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इक्विटी प्रवाह प्राप्त हुआ, जो इसी अवध में भारत द्वारा प्राप्त कुल एफडीआई इक्विटी प्राप्तियों का 0.01 प्रतिशत रहा। इसके विपरीत गलवान घाटी में हुई झड़प से पहले वित्त वर्ष 2020 में चीनी निवेश 16.38 करोड़ डॉलर था, जिसकी उस वर्ष प्राप्त कुल एफडीआई में 0.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

पर्यटन के मोर्चे पर देखें तो वर्ष 2019 में 339,442 चीनी नागरिकों ने भारत का दौरा किया था, जबकि 358,685 भारतीय उसी वर्ष चीन गए थे। दोनों देशों द्वारा वीजा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद 2023 में भारत आने वाले चीनी नागरिकों की संख्या घटकर सिर्फ 30,585 रह गई, जबकि उसी दौरान 157,090 भारतीय लोगों ने चीन का दौरा किया।

 

First Published - August 21, 2025 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट