भारत और पांच देशों के ब्लॉक यूरेशियाई आर्थिक संघ (ईईयू) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर औपचारिक रूप से बातचीत शुरू करने के लिए पिछले महीने विस्तृत चर्चा की।
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुक्त व्यापार समझौते से दोनों पक्षों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। ईईयू के पांच सदस्यों में आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और रूस शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित समझौते पर दो व्यवहार्यता अध्ययन पहले ही किए जा चुके हैं। इस तरह के समझौते में, दो या दो से अधिक व्यापारिक साझेदार आपसी व्यापार की अधिकतम वस्तुओं पर सीमा शुल्क को या तो पूरी तरह समाप्त कर देते हैं या काफी कम कर देते हैं।
Also read: भारत को UNSC में स्थाई सीट मिलेगी, लेकिन उसे इस बार कड़ी मेहनत करनी होगी: जयशंकर
अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों ने 28 मार्च को यहां मुलाकात की और एफटीए के लिए औपचारिक रूप से बातचीत शुरू करने पर चर्चा की।’’ एक उद्योग विशेषज्ञ ने कहा कि इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और कृषि जैसे क्षेत्रों के घरेलू निर्यातकों को समझौते से बढ़त मिल सकती है।