अंतरराष्ट्रीय

Grok 3 Launch: Elon Musk ने लॉन्च किया दुनिया का ‘सबसे स्मार्ट AI’, DeepSeek और OpenAI को मिलेगी कड़ी टक्कर?

xAI का Grok 3 का लाइव डेमो ऐसे समय में आ रहा है जब चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek ने AI सेक्टर में हलचल मचा दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 18, 2025 | 11:27 AM IST

Grok 3 Launch: अरबपति ईलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी xAI ने मंगलवार, 18 फरवरी को Grok 3 चैटबॉट लॉन्च किया। मस्क ने इसे “दुनिया का सबसे स्मार्ट AI” बताया है। मंगलवार, 18 फरवरी को इसका लाइव डेमो दिखाया गया। Grok AI चैटबॉट को कोई भी फ्री में एक्सेस कर सकता है। इसके लिए बस मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साइन अप करना होगा।

क्या है Grok 3? केवल आठ महीने में किया गया डेवलप

Grok 3 एक चैटबॉट है। Grok 3 को xAI के Colossus सुपरकंप्यूटर द्वारा ऑपरेट किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 1,00,000 से अधिक Nvidia GPU घंटे का उपयोग AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे सिर्फ आठ महीनों में तैयार किया गया है।

Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार, Grok 3, अपने पिछले वर्जन Grok 2 का अधिक एडवांस और कुशल उत्तराधिकारी है। इसे सिंथेटिक डेटा सेट्स (Synthetic Datasets) पर रिइंफोर्समेंट लर्निंग (Reinforcement Learning) जैसी मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग करके ट्रेन किया गया है। Grok 2 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।

Also read: Tesla की भारत में जल्द होगी एंट्री! PM Modi से मुलाकात के बाद Elon Musk ने शुरू की हायरिंग

क्या DeepSeek और OpenAI को मिलेगी कड़ी टक्कर?

xAI का Grok 3 का लाइव डेमो ऐसे समय में आ रहा है जब चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek ने AI सेक्टर में हलचल मचा दी है। DeepSeek का कम लागत वाला तर्कशील मॉडल R1 प्रदर्शन के मामले में OpenAI के o1 मॉडल के बराबर बताया जा रहा है, जबकि इसे अमेरिकी कंपनियों की तुलना में काफी कम लागत में विकसित किया गया है।

DeepSeek के कम लागत वाले ओपन-सोर्स मॉडल्स ने AI कंपनियों को अपनी रणनीति पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दिया है, खासकर मूल्य निर्धारण (Pricing) के मामले में। इस चैटबॉट ने पहले ही चीनी AI कंपनियों को अपनी कीमतें कम करने पर मजबूर कर दिया था और हाल ही में OpenAI को भी प्रभावित किया है।

Grok 3 का इन AI कंपनियों से होगा मुकाबला

Grok 3 न केवल Google, OpenAI, Anthropic और Mistral जैसी पश्चिमी AI कंपनियों के प्रमुख मॉडल्स से मुकाबला करेगा, बल्कि DeepSeek और Qwen जैसे चीनी विकल्पों से भी टक्कर लेगा।

First Published : February 18, 2025 | 10:25 AM IST