अंतरराष्ट्रीय

Tesla की भारत में जल्द होगी एंट्री! PM Modi से मुलाकात के बाद Elon Musk ने शुरू की हायरिंग

टेस्ला और भारत सरकार के बीच लंबे समय से बातचीत हो रही है, लेकिन अब तक कंपनी ने भारत में ज्यादा निवेश से बचाव किया था।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- February 18, 2025 | 9:10 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के अमेरिकी दौरे के बाद अरबपति ईलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला इंक. (Tesla Inc.) ने भारत में हायरिंग शुरू कर दी है। जो इस बात का संकेत है कि टेस्ला जल्द ही भारत में कदम रखने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के सीईओ मस्क ने उनसे मुलाकात की थी। सोमवार (17 फरवरी) को लिंक्डइन पर टेस्ला ने 13 पदों के लिए भर्तियों का ऐलान किया, जिसमें ग्राहक सेवा (Customer Service) और बैकएंड ऑपरेशंस से जुड़े पद शामिल हैं।

मुंबई और दिल्ली में इन पोस्ट पर होगी हायरिंग

कंपनी ने सर्विस टेक्नीशियन (Service Technician) और एडवाइजरी रोल्स (Advisory Roles) जैसी पांच नौकरियों के लिए मुंबई और दिल्ली दोनों जगह आवेदन मांगे हैं। वहीं, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर (Customer Engagement Manager) और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट (Delivery Operations Specialist) जैसी भूमिकाएं सिर्फ मुंबई के लिए उपलब्ध हैं।

भारत में Tesla और सरकार के बीच लंबे समय से बातचीत जारी

टेस्ला और भारत सरकार के बीच लंबे समय से बातचीत हो रही है, लेकिन अब तक कंपनी ने भारत में ज्यादा निवेश से बचाव किया था। इसकी सबसे बड़ी वजह भारत में उच्च आयात शुल्क (High Import Duty) रही है। हालांकि, सरकार ने अब $40,000 से अधिक कीमत वाली कारों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 110% से घटाकर 70% कर दी है, जिससे टेस्ला के लिए भारत में एंट्री आसान हो गई है।

Also read: व्यापार घाटा बढ़कर 23 अरब डॉलर पर पहुंचा, वस्तुओं का निर्यात 2.4% घटकर 36.43 अरब डॉलर पर

भारत का EV मार्केट और Tesla के लिए अवसर

हालांकि, भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बाजार चीन की तुलना में अभी काफी छोटा है, लेकिन यह टेस्ला के लिए एक नया अवसर हो सकता है। टेस्ला को हाल ही में एक दशक में पहली बार वार्षिक EV बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा। भारत में 2023 में लगभग 1 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी, जबकि चीन में यह आंकड़ा 1.1 करोड़ (11 मिलियन) था।

मोदी-मस्क मुलाकात और ट्रम्प फैक्टर

टेस्ला की भारत में संभावनाएं ईलॉन मस्क और पीएम मोदी की अमेरिका में हुई मुलाकात के बाद और मजबूत हुई हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से भी मुलाकात की। ट्रम्प ने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार घाटे को कम करने और अमेरिकी सैन्य उपकरणों की खरीद बढ़ाने के लिए बातचीत करेंगे। इसमें F-35 फाइटर जेट्स की सप्लाई पर भी चर्चा शामिल है।

Also read: अमेरिका ने 15-20% टैरिफ बढ़ाया तो भारत के एक्सपोर्ट पर कितना होगा असर? SBI रिसर्च रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Elon Musk की भूमिका और ट्रम्प से संबंध

ईलॉन मस्क ट्रम्प प्रशासन के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि उन्होंने मोदी से मुलाकात टेस्ला के सीईओ के रूप में की या अपनी DOGE टीम के प्रतिनिधि के रूप में।

मस्क की व्यापारिक और राजनीतिक भूमिकाओं के बीच सीमाएं धुंधली होती जा रही हैं। हाल ही में इटली ने मस्क की स्पेसX के साथ एक डील पर बातचीत की पुष्टि की, जिसमें इटली सरकार के लिए सुरक्षित टेलीकम्युनिकेशन सेवाएं देने की बात थी। यह डील तब चर्चा में आई जब इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने फ्लोरिडा में राष्ट्रपति-चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की थी।

First Published : February 18, 2025 | 9:01 AM IST