अंतरराष्ट्रीय

PM मोदी को लेकर Google के AI Gemini ने दी गलत जानकारी, मांगनी पड़ी माफी

पीएम मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर जेमिनी की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया को लेकर भारत सरकार ने गूगल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 04, 2024 | 2:44 PM IST

Google Gemini: गूगल के अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बॉट जेमिनी ने पीएम मोदी पर मांगी गई एक सूचना की गलत जानकारी दी थी जिसके बाद से ये विवादों के घेरे में आ गई थी। मामला बढ़ता देख गूगल ने अपने एआई चैटबॉट की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया के लिए माफी मांगी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में आईटी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के हवाले से कहा गया है कि गूगल ने प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगते हुए कहा है कि राजनीतिक विषयों के लिए उसका प्लैटफॉर्म जेमिनी भरोसेमंद नहीं है।

बता दें, पीएम मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर जेमिनी की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया को लेकर भारत सरकार ने गूगल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।

केंद्रीय राज्य्मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को गूगल को चेतावनी दी थी कि जेमिनी जिस तरह से जवाब दे रहा है वह आईटी के नियम 3 (1) (बी) और आपराधिक कानून के कई प्रावधानों का उल्लंघन करता है।

गूगल ने मांगी माफी

इसके बाद Google ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार से माफ़ी मांगते हुए, प्लेटफ़ॉर्म की अविश्वसनीयता को स्वीकार किया।

राजीव चन्द्रशेखर ने भारतीय उपभोक्ताओं का सम्मान करने वाले एआई प्लेटफार्मों के महत्व पर जोर दिया और झूठी जानकारी फैलाने के लिए भारतीय आईटी और आपराधिक कानूनों के तहत कानूनी प्रभावों पर प्रकाश डाला।

चैटबॉट पर पक्षपात के आरोप

बता दें, कई यूजर्स ने इस एआई चैटबॉट पर आरोप लगाए थे कि इसपर जो चित्र बनाए जाते हैं वे भी ऐतिहासिक रूप से गलत हैं। और इस पर पक्षपातपूर्ण कंटेट दिखने का भी आरोप है।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी इसका संज्ञान लेने के बाद कहा था कि कंपनी ने भी इसे गलत पाया है।

First Published : March 4, 2024 | 2:44 PM IST