facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

Global trade: अमेरिका की व्यापार नीति में बदलाव, नए साल में व्यापार वृद्धि होगी प्रभावित

अंकटाड रिपोर्ट: 2024 में 3.3% व्यापार वृद्धि की उम्मीद, लेकिन नए टैरिफ और व्यापार युद्धों के खतरे से 2025 चुनौतीपूर्ण

Last Updated- December 05, 2024 | 10:52 PM IST
US to provide employment authorisation cards for five years

अमेरिका की व्यापार नीति में अधिक संरक्षणवादी रुख अपनाने, कई देशों में घरेलू उद्योगों के विकास और निर्माण पर जोर दिए जाने, नए और विस्तारित व्यापार युद्धों के खतरे के साथ-साथ जारी भू-राजनीतिक तनाव का असर वर्ष 2025 में अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर नकारात्मक तरीके से दिखेगा।

संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (अंकटाड) की गुरुवार को जारी ‘ग्लोबल ट्रेड अपडेट’शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक स्तर मुद्रास्फीति में कमी आने, स्थिर आर्थिक वृद्धि के पूर्वानुमान और कारोबारी गतिविधियों में सुधार के चलते वर्ष 2025 की शुरुआत में वैश्विक व्यापार में लगातार सकारात्मक गति जारी रहने की बनी लेकिन इस रुझान को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष 2024 में वैश्विक व्यापार में 3.3 फीसदी या 1 लाख करोड़ डॉलर वृद्धि की उम्मीद है और इसमें वस्तुओं और सेवाओं, प्रत्येक का योगदान 500-500 अरब डॉलर होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछली चार तिमाहियों के दौरान विकासशील देशों की व्यापार वृद्धि विकसित देशों की तुलना में अधिक थी। हालांकि 2024 की तीसरी तिमाही में इस रुझान में बदलाव आया और व्यापार वृद्धि, मुख्य रूप से विकसित अर्थव्यवस्थाओं में सकारात्मक व्यापार के कारण आई। भारत ने वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में निर्यात और आयात में क्रमशः 3 फीसदी और 1 फीसदी की कमी देखी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आगे अमेरिका द्वारा अधिक ‘संरक्षणवादी व्यापार नीति’अपनाए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इस संदर्भ में नए टैरिफ न केवल विशेष उत्पादों पर लगाए जा सकते हैं बल्कि व्यापक तौर पर इन पर अमल किया जा सकता है। हालांकि यह टैरिफ न केवल भू-राजनीतिक विरोधियों बल्कि मुख्य व्यापारिक साझेदारों विशेषतौर पर उच्च टैरिफ वाले और अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण व्यापार अधिशेष वाले देशों को प्रभावित कर सकता है।’

First Published - December 5, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट