अंतरराष्ट्रीय

बहुपक्षीय संस्थानों के सुधार पर जी-20 की समिति बनी

Published by
अरूप रायचौधरी
Last Updated- March 28, 2023 | 11:02 PM IST

भारत की अध्यक्षता में 20 देशों के समूह (जी-20) ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक जैसे बहुपक्षीय संस्थानों में सुधार की विस्तृत योजना तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है। इस समिति के अध्यक्ष पंद्रहवें वित्त आयोग के चेयरमैन रहे एनके सिंह और अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी रहे लॉरेंस समर्स होंगे।

यह समिति 21वीं सदी के लिए अद्यतन बहुपक्षीय वातावरण (updated multilateral ecosystem) के मुताबिक खाका पेश करेगी। इसमें लक्ष्य और समयसीमा और विजन, प्रोत्साहन का ढांचा, परिचालन का तरीका और वित्तीय क्षमता आदि शामिल होगा। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

इससे बहुपक्षीय विकास बैंकों (MDB) को व्यापक आधार के साथ टिकाऊ विकास के लक्ष्यों और सीमा से परे चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य के वित्तपोषण का एक बेहतरीन खाका मिल सकेगा।

बयान में कहा गया है कि यह समिति वित्तपोषण की जरूरतों से संबंधित विभिन्न अनुमानों का मूल्यांकन करेगी।

उच्च स्तरीय समिति में सिंगापुर सरकार के वरिष्ठ मंत्री थारमैन षणमुगरत्नम, लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स के निकोलस स्टेर्न, माइनिंग दिग्गज एंग्लोगोल्ड आशांति की चेयरपर्सन मारिया रामोस और ब्राजील के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर आर्मिनियो फ्रागा के साथ अन्य शामिल होंगे।

यह समिति अपनी रिपोर्ट जी-20 के अध्यक्ष भारत को 30 जून के पहले सौंपेगी।

First Published : March 28, 2023 | 8:02 PM IST