FTX के पूर्व सीईओ और सह-संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड को बहामास कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है। अमेरिकी प्रोसिक्यूटर ने डिजिटल-एसेट एक्सचेंज FTX के पूर्व सीईओ पर मंगलवार को कई वित्तीय अपराधों और वित्त उल्लंघनों का आरोप लगाया।
बता दें कि सोमवार को सैम बैंकमैन-फ्राइड को बहामास में गिरफ्तार किया गया था। बहामास के अटॉर्नी जनरल ने कहा कि बैंकमैन-फ्राइड की गिरफ्तारी अमेरिकी सरकार के कहने पर की गई है। अमेरिका में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दायर किए गए हैं, जिसमें वायर फ्रॉड से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी करने की साजिश जैसे आरोप लगे हैं।
उन पर अवैध तरीके से कैंपेन चलाने का भी आरोप लगाया गया था। बता दें कि बैंकमैन-फ्राइड इस वर्ष के सबसे बड़े राजनीतिक डोनर्स में से एक थे।
इसके अलावा, बैंकमैन-फ्राइड पर निवेशकों को धोखा देने के साथ ही लोगों का पैसा अपने और अपने परिवार के लिए रियल एस्टेट में निवेश के लिए अवैध रूप से इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा है।
रिपोर्ट के अनुसार, बैंकमैन-फ्राइड के सभी मामलों में दोषी पाए जाने पर 115 साल तक की जेल होने की संभावना है।
अमेरिकी अधिकारी बैंकमैन-फ्राइड को योजना के हिस्से के रूप में प्राप्त होने वाले सभी वित्तीय लाभों को जब्त करने की भी कोशिश करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी बैंकमैन-फ्राइड का प्रत्यर्पण करने का अनुरोध भी कर सकते हैं। हालांकि, उस अनुरोध का समय स्पष्ट नहीं है।
बता दें, फर्म ने 11 नवंबर को खुद को दिवालिया घोषित किया था।
सैम बैंकमैन-फ्राइड की गिरफ्तारी ऐसे समय हुई जब ठीक एक दिन बाद कंपनी के वर्तमान सीईओ जॉन रे III को हाउस फाइनेंशियल सर्विसेज कमेटी के सामने गवाही देनी थी।