प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
विदेश मंत्रालय ने रविवार की देर शाम कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका के लिए रवाना हुए। जयशंकर की यात्रा द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भारत-अमेरिका की बातचीत और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी पर नई दिल्ली की नाराजगी के संदर्भ में हो रही है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को कम करने के लिए उन्होंने मध्यस्थता की थी।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर क्वाड फॉरेन मिनिस्टर्स मीटिंग के अगले चरण में भाग लेंगे, जो 1 जुलाई 2025 को होने वाली है। मंत्रालय ने कहा कि क्वाड फॉरेन मिनिस्टर्स पिछली बैठक के दौरान हुई चर्चाओं को आगे बढ़ाएंगे, जो इस साल 21 जनवरी को वाशिंगटन में हुई थी। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्रीय और वैश्विक विकास, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और विभिन्न क्वाड इनिशिएटिव पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। मंत्रियों से मुक्त और खुले हिंद प्रशांत के साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से नए प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श करने की उम्मीद है।
जयशंकर सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ टेररिज्म’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि प्रदर्शनी दुनिया भर में जघन्य आतंकवादी कृत्यों के विनाशकारी टोल और आतंकवाद का मुकाबला करने के कदमों पर प्रकाश डालेगी।