यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को कहा कि पूर्वी शहर बखमुत के पास भीषण लड़ाई हुई और रूसी सेना ने भारी गोलाबारी की है। पिछले 24 घंटों में युद्धग्रस्त देश में गोलाबारी के कारण कम से कम पांच नागरिक मारे गए, वहीं कम से कम पांच अन्य नागरिक घायल हुए हैं।
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि बखमुत के उत्तरी उपनगर परस्कोविवका में स्थिति “अत्यंत गंभीर” है और रूसी सेना भारी गोलाबारी के साथ क्षेत्र को निशाना बना रही है। रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में दोनेत्स्क क्षेत्र में दर्जन भर शहरों और गांवों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की है। एक मिसाइल से अस्पताल को निशाना बनाया गया, वहीं गोलाबारी से सात घरों के साथ ही बच्चों का एक केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया।
दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा, “गोलाबारी तेज हो गई है और रूसियों ने अन्य शहरों पर हमले के लिए अधिक सैनिक एकत्र कर लिए हैं। भीषण लड़ाई हो रही है जिसमें रूसी न तो खुद को और न ही हमें बख्श रहे हैं।”
पड़ोसी लुहांस्क क्षेत्र में, क्रेमिना शहर के पास कई दिनों की लड़ाई के बाद रूसी सैनिक पीछे हट गए। इस बीच, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डोनबास क्षेत्र पर अपना ध्यान केंद्रित करने के बावजूद रूसी सेना दक्षिणी यूक्रेन में रक्षात्मक किलेबंदी कर रही है। मॉस्को स्थित अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को रूस की यात्रा नहीं करने संबंधी एक और परामर्श जारी किया।