अंतरराष्ट्रीय

Fentanyl Accusations: चीन ने अमेरिका से नशीली दवाओं के खिलाफ सहयोग का किया आग्रह

चीन ने फेंटेनल दवा के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के उत्पादन एवं बिक्री पर रोक लगाने के अमेरिका के आह्वान को नजरअंदाज कर दिया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 07, 2023 | 7:18 PM IST

चीन ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि नशीली दवाओं के खिलाफ सहयोग के लिए अमेरिका का “आवश्यक माहौल बनाना” जरूरी है। चीन ने अमेरिका के इन आरोपों के बीच यह टिप्पणी की है कि बीजिंग ने दर्द निवारक दवा फेंटेनल के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले रसायनों के उत्पादन एवं बिक्री पर रोक लगाने के उसके आह्वान को नजरअंदाज कर दिया है।

इस दवा की लत काफी खतरनाक मानी जाती है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन “नशीली दवाओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय भूमिका निभाता है और वह नशे के खिलाफ लड़ाई की आड़ में अन्य देशों पर आरोप एवं एकतरफा प्रतिबंध लगाने का दृढ़ता से विरोध करता है।”

उन्होंने कहा, “हम अमेरिका से ठोस कदमों के जरिये अपने गलत कृत्यों को सुधारने और नशीली दवाओं के खिलाफ दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए आवश्यक माहौल बनाने का आह्वान करते हैं।” चीन की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलन बीजिंग के दौरे पर हैं।

Also Read: फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर भारत के PM होंगे मेहमान, PMO ने बताया मोदी का पूरा प्लान

येलन ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग से प्रोसेसर चिप सहित अन्य तकनीक तक पहुंच पर लगाई गई रोक की खीज आर्थिक सहयोग को बाधित करके नहीं निकालने की अपील की। क्यांग से मुलाकात के बाद येलन ने कहा कि दुनिया को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर सहयोग करना दोनों देशों का कर्तव्य है।

Also Read: PM Modi France Visit: PM Modi के फ्रांस दौरे में रक्षा समझौते संभव, bastille day parade में होंगे शामिल

उन्होंने तकनीक, सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर टकराव को लेकर सबसे खराब दौर से गुजर रहे अमेरिका-चीन संबंधों के बीच दोनों देशों के मध्य “नियमित संवाद मंच” स्थापित करने पर जोर दिया।

First Published : July 7, 2023 | 7:18 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)