अंतरराष्ट्रीय

मशहूर YouTuber लेकर आ रहा सबसे बड़ा गेम शो! जीतने वाला ले जाएगा 41.5 करोड़ रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन

अगर आप इस गेम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 27, 2024 | 10:35 PM IST

जाने-माने यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट ने कमाल की घोषणा की है! वो अब तक के सबसे बड़े गेम शो का आयोजन कर रहे हैं, जहां इनाम की राशि ₹41.5 करोड़ ($5,000,000) होगी। उन्होंने लोगों को इस गेम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्टर करने के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने [X] पर लिखा है कि “मैं इतिहास के सबसे बड़े गेम शो में $5,000,000 दे रहा हूं। अगर आप ‘बीस्ट गेम्स’ में खेलना चाहते हैं (मुझे 5,000 लोगों की जरूरत है!) तो यहां रजिस्टर करें।” अगर आप इस गेम में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। सबसे पहले, आवेदन के समय आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही, किसी भी तरह की यात्रा संबंधी परेशानी से बचने के लिए, आपका पासपोर्ट अप्रैल 2025 तक वैध होना चाहिए।

गेम जून के आखिर में शुरू हो सकता है और सितंबर 2024 तक चल सकता है, लेकिन ये तारीखें बदल भी सकती हैं। इसीलिए आपके लिए जरूरी है कि आप इन महीनों में फ्री रहने की कोशिश करें। आप चाहें तो अपने आवेदन के साथ 1 मिनट का वीडियो भी सबमिट कर सकते हैं। इस वीडियो में आपको अपना नाम, उम्र, कहां से हैं और क्या करते हैं, ये सब बताना होगा।

साथ ही, वीडियो में ये भी बताएं कि अगर आप करोड़ों रुपये जीतते हैं तो उनका क्या करेंगे? और सबसे अहम बात ये बताएं कि आप बीस्ट गेम्स में क्यों शामिल होना चाहते हैं। कोशिश करें कि ये वीडियो मिस्टरबीस्ट को प्रभावित करे, इसलिए अच्छे से खुद को प्रेजेंट करें। हालांकि, ध्यान दें कि मिस्टरबीस्ट ने ये सलाह दी है कि अपने वीडियो में कोई पर्सनल जानकारी ना डालें, जैसे कि पता, आधार कार्ड नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या कोई भी फाइनेंशियल जानकारी।

मिस्टरबीस्ट की पोस्ट को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। 27 मई को सुबह 6:14 बजे (भारतीय समय) उन्होंने ये पोस्ट डाली थी और अब तक इसे 51 लाख बार देखा जा चुका है।

First Published : May 27, 2024 | 10:35 PM IST