facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने US Senator से रूसी तेल को लेकर चिंताएं साझा कीं

अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है।

Last Updated- July 03, 2025 | 10:54 PM IST
Pro-Khalistan extremists built a structure of Foreign Minister's infidels, India condemns it
प्रतीकात्मक तस्वीर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम के साथ उनके उस प्रस्ताव को लेकर चिंता साझा की है, जिसमें उन्होंने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है।

जयशंकर ने बुधवार को वाशिंगटन में संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि ऊर्जा सुरक्षा से जुड़ी हमारी चिंताओं और हमारे हितों से उन्हें अवगत करा दिया गया है।’

 ग्राहम द्वारा प्रस्तावित विधेयक में कहा गया कि यदि मॉस्को यूक्रेन के साथ शांति वार्ता में भाग लेने से इनकार करता है तो रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत शुल्क लगाया जाए।

जयशंकर ने कहा कि भारतीय दूतावास और अधिकारी इस मुद्दे पर ग्राहम के संपर्क में हैं। अमेरिकी संसद में होने वाला कोई भी घटनाक्रम भारत के लिए तब महत्त्वपूर्ण हो जाता है, जब ‘इससे हमारे हित प्रभावित होते हैं या हो सकते हैं।’

भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच वॉशिंगटन में दोनों देशों के बीच प्रस्तावित अंतरिम व्यापार समझौते पर गहन विचार-विमर्श जारी है।

जहां भारत अपनी श्रम-प्रधान वस्तुओं के लिए अधिक बाजार पहुंच चाहता है, वहीं अमेरिका अपने कृषि उत्पादों पर शुल्क में रियायत चाहता है। 

 

First Published - July 3, 2025 | 10:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट