अंतरराष्ट्रीय

Donald Trump: ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी NASDAQ पर लिस्टेड, बाजार मूल्यांकन 6.8 अरब डॉलर

इस कंपनी का सोमवार को डिजिटल वर्ल्ड एक्विजिशन कॉर्प नामक कंपनी ने अधिग्रहण किया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 26, 2024 | 9:08 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन मंगलवार को शेयर बाजार नैस्डैक पर लिस्टेड हो गई। माना जा रहा है कि भावी निवेशक शायद यह सवाल पूछ जा सकते हैं कि क्या कंपनी का शेयर बहुत महंगा है और संभावित रूप से बहुत उतार-चढ़ाव वाला है।

इस कंपनी का सोमवार को डिजिटल वर्ल्ड एक्विजिशन कॉर्प नामक कंपनी ने अधिग्रहण किया था। सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल चलाने वाली ट्रम्प मीडिया ने अब नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज में डिजिटल वर्ल्ड की जगह ले ली है। ट्रम्प मीडिया ने 50 डॉलर के करीब शेयर मूल्य और लगभग 6.8 अरब डॉलर के बाजार मूल्य के साथ शुरुआत की।

कंपनी ने टिकर प्रतीक ‘डीजेटी’ के तहत कारोबार शुरू किया। डिजिटल वर्ल्ड के कई निवेशक बड़े संस्थागत और पेशेवर निवेशकों के बजाय अल्पकालिक निवेशक थे जो या तो ट्रंप का समर्थन करने की कोशिश कर रहे थे या इसको लेकर चल रहे ‘जोश’ को भुनाने का लक्ष्य रख रहे थे। उन शेयरधारकों ने विलय की उम्मीद में इस वर्ष शेयर को दोगुना से अधिक करने में मदद की।

First Published : March 26, 2024 | 9:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)