अंतरराष्ट्रीय

facebook यूज करते हैं ना? 2240 करोड़ रुपये जुर्माना लगा है

सोशल मीडिया मंच फेसबुक (Facebook) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 17, 2024 | 9:25 PM IST

यूरोपीय संघ की गोपनीयता निगरानी संस्थाओं ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच फेसबुक (Facebook) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी मेटा (meta) पर 25.1 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया। फेसबुक पर 2018 के डेटा उल्लंघन की जांच के बाद यह जुर्माना लगाया गया, जिससे लाखों खाते प्रभावित हुए थे।

आयरलैंड के डेटा संरक्षण आयोग ने उल्लंघन की अपनी जांच पूरी करने के बाद जुर्माना लगाया। इस उल्लंघन में हैकर्स ने मंच के कोड में बग का फायदा उठाकर उपयोगकर्ता खातों तक पहुंच हासिल की। यूरोपीय संघ में सख्त गोपनीयता व्यवस्था के तहत आयरलैंड का आयोग मेटा के लिए प्रमुख गोपनीयता नियामक है।

मेटा ने बयान में कहा, ‘‘यह फैसला 2018 की एक घटना से संबंधित है। समस्या की पहचान होते ही हमने इसे ठीक करने के लिए तुरंत कार्रवाई की।’’ कंपनी ने कहा कि उसने इस बारे में प्रभावित लोगों और आयरलैंड के नियामक को सूचित किया था। कंपनी ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी।

First Published : December 17, 2024 | 9:15 PM IST