अंतरराष्ट्रीय

Deepseek का गहरा झटका! Nvidia का 593 अरब डॉलर का मार्केट कैप साफ, दुनिया के टॉप अमीरों के डूब गए 108 अरब डॉलर

पिछले सप्ताह, चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने एक फ्री AI असिस्टेंट लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि यह AI असिस्टेंट कम डेटा और बेहद कम लागत पर काम करता है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 28, 2025 | 10:23 AM IST

दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों ने सोमवार को कुल 108 अरब डॉलर का नुकसान झेला। इसमें Nvidia के को-फाउंडर जेनसन हुआंग (Jensen Huang) भी शामिल हैं। यह नुकसान चीनी एआई डेवलपर DeepSeek की वजह से टेक शेयरों में भारी गिरावट के कारण हुआ। कम लागत वाले चीनी AI मॉडल के उभरने की आशंका ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी, जिसके चलते ग्लोबल निवेशकों ने सोमवार को टेक कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली की। टेक शेयरों पर आधारित इंडेक्स Nasdaq 3.1% गिर गया। चिपमेकर Nvidia का शेयर 17% तक टूटा, जिससे कंपनी का MCap सिर्फ एक ही दिन में 593 अरब डॉलर घट गया।

टेक शेयरों में आया भूचाल, Nvidia को लगा 593 अरब डॉलर का झटका

इसकी वजह से सोमवार को Nasdaq 3.1% गिर गया। Nvidia के शेयरों में लगभग 17% की गिरावट देखी गई, जिससे कंपनी के मार्केट कैप (MCap) में रिकॉर्ड 593 अरब डॉलर की गिरावट आई। यह वॉल स्ट्रीट के इतिहास में किसी भी कंपनी के लिए एक दिन में सबसे बड़ी हानि है। सोमवार को Nvidia ने जितना नुकसान झेला, वह पिछले साल सितंबर में हुई कंपनी की एक दिन की गिरावट से दोगुना से ज्यादा था।

Nasdaq में Broadcom Inc को दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा, जिसके शेयर 17.4% गिर गए। इसके बाद ChatGPT समर्थक Microsoft के शेयर 2.1% नीचे आ गए, और Google की पेरेंट कंपनी Alphabet के शेयर 4.2% की गिरावट के साथ बंद हुए।

Also read: JSW Group ने कर दिया बड़ा ऐलान, 2600 करोड़ के निवेश का साथ करेगा शुरुआत

दुनिया के टॉप अमीरों के डूब गए 108 अरब डॉलर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी संपत्ति वाले अरबपतियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एनवीडिया के को-फाउंडर जेनसन हुआंग की संपत्ति में 20.1 अरब डॉलर की गिरावट आई, जो उनकी कुल संपत्ति का 20 प्रतिशत है। वहीं, ओरेकल कॉर्प के को-फाउंडर लैरी एलिसन (Larry Ellison) ने 22.6 अरब डॉलर का नुकसान झेला, जो उनकी संपत्ति का 12 प्रतिशत है।

डेल इंक के माइकल डेल (Michael Dell) को 13 अरब डॉलर और Binance Holdings Ltd के को-फाउंडर चांगपेंग “सीजेड” झाओ को 12.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।

एशिया से शुरू हुई बिकवाली का असर दुनियाभर के बाजारों पर दिखा

फिलाडेल्फिया सेमीकंडक्टर इंडेक्स में 9.2% की गिरावट आई, जो मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान Marvell Technology को हुआ, जिसके शेयर 19.1% तक गिर गए।

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट एशिया से शुरू हुई बिकवाली के बाद देखने को मिली। जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप के शेयर 8.3% गिरकर बंद हुए। इसके बाद यूरोप में ASML के शेयरों में 7% की गिरावट दर्ज की गई।

Also read: Budget 2024: निर्मला सीतारमण की ‘सुपर टीम’ कैसे बदल सकती है देश की अर्थव्यवस्था? जानें 7 सदस्यों के बारे में

DeepSeek की एंट्री से घट सकती है चिप और डेटा सेंटर की मांग

पिछले सप्ताह, चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने एक फ्री AI असिस्टेंट लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि यह AI असिस्टेंट कम डेटा और बेहद कम लागत पर काम करता है। सोमवार, 27 जनवरी तक, इस असिस्टेंट ने Apple के ऐप स्टोर पर अमेरिकी AI टूल ChatGPT को डाउनलोड के मामले में पीछे छोड़ दिया।

विस्कॉन्सिन के मेनोमोनी फॉल्स में Annex Wealth Management के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन जैकबसेन ने कहा, “अगर यह सच है कि DeepSeek एक बेहतर विकल्प है, तो यह पूरे एआई (AI) के उस नैरेटिव को प्रभावित कर सकता है, जिसने पिछले दो वर्षों में बाजारों को आगे बढ़ाने में मदद की है।”

उन्होंने कहा, “इसका मतलब यह हो सकता है कि चिप की मांग कम हो जाएगी, इन मॉडलों को चलाने के लिए बड़े पैमाने पर ऊर्जा उत्पादन की आवश्यकता कम होगी, और बड़े पैमाने पर डेटा सेंटर की जरूरत भी घट जाएगी।” AI को लेकर बने उत्साह ने पिछले 18 महीनों में इक्विटी में बड़े पैमाने पर कैपिटल फ्लो को प्रेरित किया है, जिससे वैल्यूएशन बढ़े और स्टॉक मार्केट नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए।

First Published : January 28, 2025 | 10:16 AM IST