अमेरिका के सबसे बड़े बैंक सिटीग्रुप इनकॉरपोरेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) विक्रम पंडित पदभार संभालने के बाद पहली बार एशिया का दौरा कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने सोमवार और मंगलवार को पेइचिंग और शंघाई का दौरा किया और वह बुधवार को हांगकांग में थे। इस सूत्र ने नाम गुप्त रखे जाने के शर्त पर बताया कि वह ग्राहकों से मिलने के लिए इस दौरे पर आए हुए हैं। पंडित का गुरुवार को सिओल का दौरा प्रस्तावित है। मंगलवार को पिछले 9 वर्षों में सिटीग्रुप के शेयर अपने निचले स्तर पर पहुंच गया और ठीक इसके एक दिन बाद पंडित हांगकांग का दौरा कर रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि बैंक को अपनी पूंजी में बढ़ोतरी करनी होगी और साथ ही ऋण के बही खाते में बैंक की ओर से 15 अरब डॉलर डाले जाने की भी आवश्यकता बताई जा रही है। हालांकि मंगलवार को इस विषय पर बोलते हुए एक विश्लेषक ने कहा कि बैंक के पास पूंजी की कोई किल्लत नहीं है और उसे बाहरी निवेश की भी तरूरत नहीं है। गौरतलब है कि सिटीबैंक के लिए एशिया एक खासा प्रभावित करने वाला बाजार रहा है। पिछले वर्ष बैंक ने यहां से 4.6 अरब डॉलर का शुद्ध मुनाफा कमाया था। गत वर्ष नवंबर के बाद से सिटीग्रुप ने अबुधाबी, कुवैत, सिंगापुर के निवेशकों और सउदी अरब के राजकुमार अलवलीद बिन तलाल से 30 अरब डॉलर की राशि उगाही है। खाड़ी की निवेश एंजेसी दुबई इंटरनेशनल कैपिटल के प्रमुख समीर अल अंसारी ने कहा कि सबप्राइम संकट की वजह से सिटीबैंक को अरबों डॉलर बही खाते में डालने पड़े हैं और इससे बैंक की पूंजी पर खासा प्रभाव पड़ा है। इसकी भरपाई के लिए सिटीग्रुप को निवेशकों से भारी निवेश की आवश्यकता पड़ सकती है।
