अंतरराष्ट्रीय

China Economy: चीन में विनिर्माण गतिविधि का प्रमुख सूचकांक अक्टूबर में सकारात्मक हुआ

क्रय प्रबंधक सूचकांक बढ़कर 50.1 पर पहुंच गया। सर्वेक्षण में 50 से ऊपर का आंकड़ा पिछले महीने की तुलना में सुधार दर्शाता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 31, 2024 | 10:55 AM IST

चीन में विनिर्माण पर बारीकी से देखे गए सर्वेक्षण के नतीजे सकारात्मक रहे हैं। सरकारी सांख्यिकी एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। क्रय प्रबंधक सूचकांक बढ़कर 50.1 पर पहुंच गया। सर्वेक्षण में 50 से ऊपर का आंकड़ा पिछले महीने की तुलना में सुधार दर्शाता है।

लगातार पांच महीनों की गिरावट के बाद यह पहला सुधार है। सितंबर के अंत में केंद्रीय बैंक द्वारा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई कदमों की घोषणा के बाद यह वृद्धि हुई है।

निवेशक और व्यवसाय मालिक यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या सरकार अगले सप्ताह चीन के शीर्ष विधायी निकाय की बैठक में अर्थव्यवस्था के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों को मंजूरी देती है।

First Published : October 31, 2024 | 10:55 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)