अंतरराष्ट्रीय

China Earthquake Update: चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हुई

आधिकारिक मीडिया की खबरों के मुताबिक, अब तक करीब 500 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि अन्य 282 का उपचार चल रहा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 25, 2023 | 8:04 PM IST

China Earthquake Update: इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर-पश्चिम चीन में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है और दो लोग अब भी लापता हैं। क्षेत्र में बीते नौ वर्षों में सबसे भीषण भूकंप 18 दिसंबर की आधी रात को धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।

भूकंप ने पिछले शनिवार को पड़ोसी किंघई प्रांत के जिशिशान काउंटी, गांसू प्रांत और मिनहे काउंटी को प्रभावित किया। भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ। किंघई आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने सोमवार को कहा कि किंघई प्रांत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं। विभाग ने कहा कि दो लापता लोगों की तलाश जारी है।

गांसू प्रांत में मरने वालों की संख्या 117 है जबकि 781 लोग घायल हुए हैं। किंघई में भूकंप में लगभग 200 लोग घायल हुए थे।

Also read: COVID Update: सिंगापुर में कोविड-19 के मामले चरम पर पहुंच चुके हैं – स्वास्थ्य मंत्री

चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने उत्तर-पश्चिम चीन में भूकंप प्रभावित गांवों का दौरा किया और बचाव एवं राहत दलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भूकंप प्रभावित इलाकों में लोग सर्दियों में सुरक्षित रूप से रहें।

आधिकारिक मीडिया की खबरों के मुताबिक, अब तक करीब 500 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि अन्य 282 का उपचार चल रहा है। इनमें से 17 की हालत नाजुक बनी हुई है और 69 अन्य की स्थिति गंभीर बताई गई है।

First Published : December 25, 2023 | 8:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)