ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने ओडिशा में ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। क्लेवरली ने कहा, ‘‘भारत में ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर का पता चला। प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मेरी भावनाएं जीवित बचे लोगों और आपातकालीन सेवाओं के साथ हैं।’’
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार रात ट्रेन दुर्घटना में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक इस दुर्घटना में 1100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हाल में भारत की यात्रा से लौटे दक्षिण एशिया के लिए ब्रिटेन के विदेश कार्यालय मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
अहमद ने ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा से ट्रेन दुर्घटना की दुखद तस्वीरें और खबरें आई हैं। घटना में जो प्रभावित हुए हैं, हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं। हम आपात सेवा टीम के प्रति एकजुटता प्रकट करते हैं।’’
इससे पहले, शनिवार को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को शोक संदेश भेजा। सुनक ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘मेरी संवेदना प्रधानमंत्री मोदी, ओडिशा में दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मारे गए लोगों के परिवार और दोस्तों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। बचाव कार्य के लिए अथक प्रयास की सराहना करता हूं।’’
लंदन में भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ब्रिटेन में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आयोजित एक विशेष स्वागत कार्यक्रम को रद्द कर दिया।