Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमले के कारण वहां फंसी हुई अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) रविवार को सुरक्षित भारत वापस आ गयीं।
नुसरत (38) अपराह्न करीब 2.30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकलीं। भावुक नुसरत भरूचा ने हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र मीडियाकर्मियों से उन्हें ‘कुछ समय’ देने का अनुरोध किया।
हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने गईं थीं इजराइल
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ मुझे थोड़ा वक्त दीजिये।’’ हवाई अड्डे पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने नुसरत को मीडियाकर्मियों से बचाते हुए उनकी कार तक पहुंचाया। नुसरत हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इजराइल गईं थीं। यह फिल्म महोत्सव 28 सितंबर से सात अक्टूबर तक चला।
नुसरत भरूचा को ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘छोरी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इससे पहले, भरूचा के प्रचार का काम देखने वालों ने बताया था कि वह सुरक्षित हैं और भारत लौट रही हैं।
हमास के चरमपंथियों ने शनिवार को एक प्रमुख यहूदी अवकाश के दौरान इजराइल पर अप्रत्याशित हमला कर दिया, जिसमें 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों को बंधक बना लिया गया। गाजा में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गयी।