अंतरराष्ट्रीय

America: डोनाल्ड ट्रंप को करनी ही होगी बहस, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ठुकराई स्थगित करने की पेशकश

ट्रंप (78) और कुछ समय पहले तक व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल रहे राष्ट्रपति जो. बाइडन मई में राष्ट्रपति पद की दो बहस में भाग लेने के लिए सहमत हुए थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 04, 2024 | 7:53 PM IST

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की उस पेशकश को ठुकरा दिया है, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की पारंपरिक बहस को स्थगित करने को कहा गया था। मीडिया में रविवार को यह जानकारी दी गई।

ट्रंप (78) और कुछ समय पहले तक व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल रहे राष्ट्रपति जो. बाइडन मई में राष्ट्रपति पद की दो बहस में भाग लेने के लिए सहमत हुए थे। पहली बहस जून में ‘सीएनएन’ द्वारा आयोजित की गई थी और दूसरी बहस ‘एबीसी न्यूज’ द्वारा 10 सितंबर के लिए निर्धारित की गई थी।

पिछले महीने बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का 2024 का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।

‘सीबीएस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चार सितंबर को उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ बहस करने के ‘फॉक्स न्यूज’ के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है, जो मूल योजना से हटकर है। इस बीच, हैरिस ने ‘फॉक्स न्यूज’ पर ट्रंप के साथ बहस की पेशकश को ठुकराया दिया।

हैरिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह 10 सितंबर की पूर्व निर्धारित तारीख पर ही ट्रंप के साथ बहस करने को तैयार हैं। हैरिस की प्रचार अभियान टीम ने भी कहा कि डेमोक्रेट उम्मीदवार ‘एबीसी न्यूज’ पर बहस की मूल योजना पर कायम रहेंगी।

First Published : August 4, 2024 | 7:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)