facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

Adar Poonawalla ने लंदन में खरीदी मेफेयर हवेली, 13.8 करोड़ पाउंड का भुगतान करेंगे

हाइड पार्क के पास 1920 के दशक में बना यह एबरकॉनवे हाउस पोलैंड के सबसे अमीर व्यवसायी जान कुल्ज़िक (दिवंगत) की बेटी डोमिनिका कुल्जिक का था।

Last Updated- December 12, 2023 | 11:03 PM IST
Billionaire Adar Poonawalla to pay £138 mn for Mayfair mansion in London
Adar Poonawalla

भारतीय अरबपति अदार पूनावाला लंदन में मेफेयर हवेली के लिए 13.8 करोड़ पाउंड (17.34 करोड़ डॉलर) का भुगतान करने पर सहमत हो गए हैं। यह शहर में घरेलू श्रेणी में इस साल के सबसे महंगे सौदों में से एक है।

हाइड पार्क के पास 1920 के दशक में बना यह एबरकॉनवे हाउस पोलैंड के सबसे अमीर व्यवसायी जान कुल्ज़िक (दिवंगत) की बेटी डोमिनिका कुल्जिक का था। एबरकॉनवे हाउस लंदन में अब तक बेचा गया दूसरा सबसे महंगा घर है। साथ ही यह इस साल का सबसे बड़ा सौदा भी है। सूत्रों ने बताया कि इस हवेली का अधिग्रहण पूनावाला परिवार के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ब्रिटेन स्थित सहायक कंपनी सीरम लाइफसाइंसेज द्वारा किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि परिवार का भारत छोड़ ब्रिटेन में बसने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन जब परिवार के लोग लंदन में प्रवास करेंगे तो यह घर उनके और कंपनी के आधार के रूप में काम करेगा। यह सौदा ऑक्सफोर्ड के पास वैक्सीन अनुसंधान और विनिर्माण सुविधाओं में करोड़ों पाउंड के निवेश के बाद हुआ है।

Also read: Bitcoin: बिटकॉइन 2023 में 165 प्रतिशत बढ़ी, पीछे छोड़ा इक्विटी और सोने जैसी एसेट्स को

वर्ष 2021 में पूनावाला परिवार ने नई पूनावाला वैक्सीन रिसर्च बिल्डिंग के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ 5 करोड़ पाउंड (6.28 करोड़ डॉलर) का निवेश किया। अपने पिता से 2011 में सीरम इंस्टीट्यूट को अपनी कमान में लेने वाले पूनावाला ने ग्रेड-2 सूचीबद्ध संपत्ति को 2021 में प्रति सप्ताह 50,000 पाउंड (62,825 डॉलर) से अधिक में किराए पर लिया था।

इस हवेली का नाम ग्रोसवेनर स्क्वायर हवेली का निर्माण करने वाले उद्योगपति हेनरी डंकन मैकलेरन, बैरन एबरकॉनवे के नाम पर रखा गया था। इससे पहले 2023 का दूसरा सबसे महंगा सौदा हनोवर लॉज रहा, जिसे 11.3 करोड़ पाउंड (14.19 करोड़ डॉलर) में खरीदा गया था।

जनवरी 2020 में बेचा गया लंदन का सबसे महंगा घर 2-8ए, रटलैंड गेट था, जो सऊदी अरब के पूर्व राजकुमार सुल्तान बिन अब्दुल अजीज की संपत्ति के लिए रिकॉर्ड 21 करोड़ पाउंड (26.38 करोड़ डॉलर) में बेचा गया था।

First Published - December 12, 2023 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट