facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

कैलिफोर्निया की यूनिकॉर्न के 6% कर्मी भारत में

स्टैनफर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के वेंचर कैपिटल इनिशिएटिव के एक शोध में खुलासा

Last Updated- June 02, 2025 | 10:58 PM IST
India US

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भले ही अमेरिका में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ वहां काम कर रहे भारतीयों पर शिकंजा कस रहे हैं, सिलिकन वैली की स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी कंपनियों में भारतीय अब भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्टैनफर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के वेंचर कैपिटल इनीशिएटिव का एक शोध बताता है कि कैलिफोर्निया की यूनिकॉर्न कंपनियां 6 फीसदी से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति भारत में कर रही हैं।

यह रिपोर्ट सिलिकन वैली की 191 से अधिक यूनिकॉर्न के अध्ययन के बाद जारी की गई है, जो कहती है कि कि कैलिफोर्निया की यूनिकॉर्न अमेरिका से बाहर जो भी कर्मचारी नियुक्त करती हैं, उनमें सबसे ज्यादा प्रतिभा भारत की ही होती हैं। कंपनियों के 30 फीसदी कर्मचारी अमेरिकी नहीं होते। कैलिफोर्निया को छोड़ दें तो यह आंकड़ा अमेरिका के दूसरे शहरों तथा राज्यों से आने वाले कर्मचारियों से भी बड़ा है।

दुनिया भर में देखा जाए तो वहां भारतीय कर्मचारियों की हिस्सेदारी ब्रिटेन के कर्मचारियों से भी ज्यादा है। 3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ ब्रिटेन दूसरे और 2 फीसदी के साथ चीन तीसरे स्थान पर है। फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्पेन, इजरायल, आयरलैंड, सिंगापुर आदि देशों की हिस्सेदारी महज 1 फीसदी है।

जाहिर है कि सबसे ज्यादा (करीब 38 फीसदी) कर्मचारी कैलिफोर्निया में हैं, लेकिन 32 फीसदी कर्मचारी कैलिफोर्निया के अलावा अमेरिकी शहरों से आते हैं। यहां भी भारत अग्रणी है क्योंकि अन्य अमेरिकी शहरों से आने वाले कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से न्यूयॉर्क 4 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। अमेरिका में यूनिकॉर्न बनाने में भारतीय इसलिए भी सफल रहे हैं क्योंकि वे तकनीक पर ध्यान देते हैं।

भारत में पढ़ने के बाद यूनिकॉर्न बनाने वाले 165 संस्थापकों में से 45 फीसदी ने इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता हासिल की है। उनके बाद 42 फीसदी ने कंप्यूटर साइंस पर और 81 फीसदी ने इंजीनियरिंग अथवा कंप्यूटर साइंस या दोनों की पढ़ाई की है। अध्ययन में कहा गया है कि तकनीक की इसी बुनियाद ने भारतीयों को अमेरिका के प्रौद्योगिकी से चलने वाले स्टार्टअप परिवेश में ऊंचाई छूने के लिए तैयार किया है।

भारतीयों की मांग इस बात से भी बढ़ती है कि 1997 और 2019 के बीच बनी 500 यूनिकॉर्न में 1,078 संस्थापक अमेरिका से बाहर पैदा हुए थे और उनमें 90 भारत से आए थे। उनके बाद 52 संस्थापकों के साथ इजरायल और 42 संस्थापकों के साथ कनाडा का स्थान रहा।

ऐसे संस्थापकों का कहना है कि एनालिस्ट अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले भारतीयों को ही अपने साथ रखेंगे क्योंकि उनमें से कई भारत में एक ही कॉलेज से पढ़े होंगे। उनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का दबदबा है, जहां से पढ़कर निकले छात्रों ने 53 यूनिकॉर्न की बुनियाद रखी है।

First Published - June 2, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट