भारत

In Parliament: फास्टैग एनुअल पास योजना को लेकर संसद में क्या कहा नितीन गडकरी ने?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल दरों को सरल और युक्तिसंगत बनाने के लिए संशोधन किया है।

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- August 22, 2025 | 4:02 PM IST

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान जब Ministry of Road Transport & Highways से एक सांसद ने देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गो पर बने टोल प्लाजा पर भुगतान को लेकर सवाल पूछे, तो संसदीय सवाल का लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे टोल प्लाजाओं पर गैर-वाणिज्यिक कार, जीप और वैन के लिए फास्टैग एनुअल पास योजना शुरू की है। यह योजना 15 अगस्त, 2025 से प्रभावी हो गई है। इसके तहत यात्रियों को 3,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान कर एक साल या 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग (जो भी पहले हो) की सुविधा मिलेगी।

इस योजना का उद्देश्य फास्टैग रिचार्ज की बार-बार होने वाली परेशानी और टोल भुगतान के बोझ को कम करना है। एनुअल पास योजना राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजाओं पर लागू होगी। हालांकि, फिलहाल यह योजना राज्य राजमार्गों और राज्य एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगी, लेकिन राज्य सरकार यदि चाहें तो केंद्र की तकनीकी सहायता लेकर ऐसी योजना राज्य स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं।

Also Read | सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: बिहार SIR में आधार कार्ड भी होगा मान्य, नहीं चली ECI की दलीलें

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल दरों को भी सरल और युक्तिसंगत बनाने के लिए संशोधन किया है। इसमें टोल दरों की गणना में पुल और अन्य संरचनाओं की लंबाई को भी ध्यान में रखा जाएगा ताकि उपयोगकर्ताओं को उचित शुल्क दिया जा सके। इस नई पहल से देश भर के लाखों गैर-वाणिज्यिक वाहन मालिकों को टोल शुल्क भुगतान में बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।

In Parliament: राज्यसभा का 268वाँ सत्र सम्पन्न, महज 38.88% उत्पादकता, व्यवधानों पर गहरी चिंता व्यक्त

First Published : August 22, 2025 | 4:02 PM IST