भारत

WEF: यूपी सरकार ने दावोस में Hero Group के साथ किया समझौता, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में 4000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने आज HCL Technologies, Unilever, Nestle, Microsoft और ReNew जैसी कई कंपनियों के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात की।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 18, 2024 | 8:23 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार और हीरो कॉर्प के बीच हरित ऊर्जा व स्वच्छ प्रौद्योगिकी परियोजनाओं में 4000 करोड़ रुपये के निवेश का करार हुआ है। स्विट्जरलैंड के दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक मंच के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह तथा हीरो फ्यूचर एनर्जीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (MD) राहुल मुंजाल ने MoU पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत हीरो समूह उत्तर प्रदेश में हरित ऊर्जा एवं स्वच्छ प्रौद्योगिकी परियोजनाओ की स्थापना पर 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

वर्तमान में हीरो फ्यूचर एनर्जी की भारत तथा यूरोप में पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा एवं रूफटॉप सौर ऊर्जा उत्पादन की 3 गीगावॉट की पावर ग्रिड काम कर रही है। साथ ही भारत, वियतनाम, बांग्लादेश तथा यूनाइटेड किंगडम में इसकी 2 गीगावॉट की अन्य परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने आज एचसीएल टेक्नोलॉजीज़, यूनिलीवर, नेस्ले, माइक्रोसॉफ्ट तथा रीन्यू इत्यादि कंपनियों के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर कल्याण कुमार ने लखनऊ में अपनी कंपनी के उत्पादन क्षेत्र में विस्तार करने के विषय पर चर्चा की। लखनऊ में 100 एकड़ के विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में एचसीएल आईटी सिटी के अंतर्गत एचसीएल की एक परियोजना पहले से ही कार्यरत है।

इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रबंध निदेशक – इंडस्ट्री रिसर्च, रणवीर चंद्रा से मुलाकात की और राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब स्थापित करने की संभावना पर चर्चा की।

उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, मनोज कुमार सिंह की नेस्ले ग्लोबल के अध्यक्ष पॉल बुल्के के साथ भी बैठक हुई, जिसमें राज्य में नेस्ले का एक प्लांट स्थापित करने की संभावना पर विचार किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य में किसानों के साथ नेस्ले के साझा सहयोग की संभावनाएं तलाशीं।

First Published : January 18, 2024 | 8:23 PM IST