उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: प्रत्येक शनिवार को हर जिले की तीन ग्राम सभाओं में लगेगी जनता चौपाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 2:07 PM IST

थाना और तहसील दिवस की तर्ज पर अब गांव वालों की समस्याओं को सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश में जनता चौपाल लगायी जाएगी।

योगी सरकार की पहल पर प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम सभाओं में जनता चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के मुताबिक हर शनिवार को सभी जिलों की कम से कम तीन ग्राम सभाओं में जनता चौपाल लगायी जाएगी। इन चौपालों में जिलों में विकास कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। जनता चौपालों में गावों में पहले से चल रहे या हो चुके विकास कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा और उनके संबंध में स्थानीय लोगों की राय जानी जाएगी। किसी एक ग्राम सभा में होने वाले चौपाल में आस पड़ोस के गावों के लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। जनता चौपालों में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करेंगे और साथ ही विकास के कामों को लेकर उनके सुझाव भी जानेंगे।

प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है कि ग्राम सभाओं में होने वाली जनता चौपालों की वीडियोग्राफी भी कराई जाए और उसे उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाए। जनता चौपालों के जरिए गांवों की व्यवहारिक कठिनाइयों को समझा जाएगा और उनका निराकरण भी किया जाएगा। इन चौपालों में राजस्व विभाग, ग्राम विकास, कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद, खाद्य एवं रसद, जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण, सिंचाई, बिजली व खंड विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ इलाके के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में बीते कई सालों से साप्ताहिक थाना दिवस व तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इन अवसरों पर कानून व्यवस्था से लेकर विभिन्न समस्याओं की मौके पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान किया जाता है। अब इस प्रक्रिया को ग्राम सभाओं के स्तर पर ले जाने के लिए इस तरह की जनता चौपालों के आयोजन का फैसला किया गया है।

First Published : December 14, 2022 | 2:07 PM IST