UP CM Yogi Adityanath (File Pic)
UP Ground Breaking Ceremony: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार औद्योगिक भूखंडों की Mega E-Auction कराने जा रही है।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की ओर से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग श्रेणियों के 84 औद्योगिक भूखंड नीलाम किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में यूपीसीडा द्वारा 106 औद्योगिक, 13 व्यावसायिक व 16 बिल्ड अप हॉल फ्लैटेड फैक्टरी भूखंडों की प्रक्रिया शुरू की थी। इस प्रक्रिया में बचे रह गए 84 औद्योगिक भूखंडों की ई-निविदा निकाली गयी है जिसे अब नीलाम किया जाएगा। यूपीसीडा ने जिन भूखंडों की नीलामी की शुरू की है उनमें उन्नाव ट्रांस गंगा सिटी, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, अयोध्या, आगरा, हरदोई, वाराणसी समेत कई प्रमुख जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों के भूखंड शामिल हैं। ई-निविदा प्रक्रिया को यूपीसीडा द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ई-टेंडरिंग पोर्टल के जरिए पूरा किया जाएगा।
जिन भूखंडों के आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया को यूपीसीडा द्वारा शुरू किया गया है इसमें सबसे छोटा भूखंड 2426.97 वर्ग मीटर तो सबसे बड़ा प्लॉट 53563 वर्ग मीटर का है। इसमें जिस भूखंड को सर्वाधिक कीमती माना गया है उसकी रिजर्व्ड प्राइस 64.69 करोड़ रुपए रखी गई है। वहीं, बिल्ड अप हॉल फ्लैटेज फैक्ट्रीज के लिए रिजर्व्ड प्लॉट्स को 50 हजार रुपए के अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) पर प्राप्त किया जा सकेगा। इन भूखंडों में इंडस्ट्रियल, वेयरहाउसिंग, कमर्शियल व फ्लैटेड फैक्ट्री जैसी गतिविधियों का संचालन किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: UP Global Investors Summit: योगी सरकार 17 शहरों को बनाएगी सोलर सिटी, GBC से मिलेगी रफ्तार
Mega e-Auction के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई है। इस ई-निविदा प्रक्रिया को यूपीसीडा द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के सहयोग से पूरा किया जाएगा। एसबीआई के ई-टेंडर पोर्टल के जरिए इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) का आयोजन किया जा रहा है उसमें यूपीसीडा द्वारा 1.4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपीसीडा के पास वर्तमान में 27935 औद्योगिक भूखंड के साथ-साथ 18,654.67 एकड़ खाली जमीन उपलब्ध है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित विभिन्न प्राधिकरणों में 64,835.75 एकड़ जमीन उद्योगों के लिए उपलब्ध है। औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने रिक्त भूखंडों का विस्तृत डेटा निवेश सारथी पोर्टल पर अपलोड किया है।