facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Trade Show और Moto GP Race: दिल्ली में G20 के बाद ग्रेटर नोएडा में दो मेगा इवेंट मचा वाले हैं धूम

G20 के बाद अब इन दोनो भव्य आयोजनों के चलते नोयडा व ग्रेटर नोयडा में होटलों, गेस्ट हाउस की मांग के जबरदस्त तेजी आई है और कमरों की कीमत बेतहाशा बढ़ी हैं

Last Updated- September 10, 2023 | 7:51 PM IST
Cheapest ticket for MotoGP race in India to cost as little as Rs 800

बड़े पैमाने पर देशी व विदेशी कंपनियों की भागीदारी के साथ 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोयडा में इंटरनैशनल मेगा ट्रेड शो का आयोजन होगा जबकि इसी दौरान यहां देश में पहली बार बाइक रेसिंग मोटो जीपी भी आयोजित होगी। जहां ट्रेड शो में करीब दो हजार एक्जीबिटर्स अपने नए उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे वहीं दुनिया भर के 100 देशों के खरीददार, निर्यातक व कारपोरेट जगत के प्रतिनिधि इसका हिस्सा बनेंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस ट्रेड शो का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों होगा और इसमें हर दिन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही विशेष सत्रों का आयोजन होगा। मोटो जीपी रेस का आयोजन 22 से 24 सितंबर के बीच होगा।

उत्तर प्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार बाइक रेसिंग का आयोजन यूरोप से निकल कर किसी और देश में होने जा रहा है और वह भी सीधे भारत के उत्तर प्रदेश में। मोटो जीपी के आयोजन से प्रदेश में कम से 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक गतिविधि होने की संभावना है और कम से कम 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

दोनो आयोजनों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि इण्टरनैशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी रेस उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर है। आयोजन के दौरान ग्रेटर नोएडा व नोएडा में उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर की सड़कें व सफाई-व्यवस्था बेहतर होनी चाहिये। प्रमुख मार्गों पर आवश्यकतानुसार विद्युत पोल व रेलिंग आदि की पेंटिंग करा दी जाए। शहर साफ-सुथरा व सुंदर दिखना चाहिए, जिससे आने वाले लोग प्रदेश में हो रहे बदलाव को देखें और प्रदेश की अच्छी छवि लेकर जाए।

उन्होंने कहा कि इण्टरनैशनल ट्रेड शो एवं मोटो जीपी रेस के दौरान शहर में लोगों का आवागमन अधिक होगा, इसलिये ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आयोजन के दौरान अतिथियों सहित आम आदमी को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में असुविधा न हो, इसके लिये ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि विगत वर्षों में बेहतर कानून व्यवस्था वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान स्थापित हुई है, इसे इण्टरनैशनल ट्रेड शो में प्रदर्शित किया जाए। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के अन्दर प्रदेश के एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आरआरटीएस, इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट को होर्डिंग्स, वीडियो व इंफोग्राफिक्स के जरिये प्रदर्शित किया जाये। इसके अलावा ट्रेड शो में विभागों के लिये आवंटित स्थान में विभाग के अच्छे कार्यों को प्रदर्शित करने के साथ विभाग से सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स, इंटरप्रेन्योर, स्टार्टअप व मैन्युफैक्चरर को अपने उत्पादों व सेवाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाए।

नोयडा-ग्रेटर नोयडा में होटल फुल, कीमतें बढ़ीं —-

G20 के बाद अब इन दोनो भव्य आयोजनों के चलते नोयडा व ग्रेटर नोयडा में होटलों, गेस्ट हाउस की मांग के जबरदस्त तेजी आई है और कमरों की कीमत बेतहाशा बढ़ी हैं।

अधिकारियों का कहना है कि पर्यटन से लेकर रियल एस्टेट सब पर फर्क पड़ेगा। कुछ साल पर पहले जब ग्रेटर नोयडा में फार्मूला वन का आयोजन हुआ था तो उस पूरे इलाके में रियल एस्टेट तेजी से उभरा था। हालांकि कुछ कारणों से फार्मूला वन आगे नहीं हो सका। मोटो जीपी के एक सालाना इवेंट के तौर पर हर साल आयोजित किया जाएगा। इससे पूरे एनसीआर क्षेत्र में रियल एस्टेट की परियोजनाओं को गति मिलेगी। होटल उद्योग का तो आलम ये हैं कि मोटो जीपी के आयोजन की तारीखों के काफी पहले से ही एनसीआर क्षेत्र के होटल फुल हो गए हैं। जहां भी जगह बची है वो बहुत महंगे हो चले हैं।

First Published - September 10, 2023 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट