facebookmetapixel
Budget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजरQ3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचर

UP Police Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव के रूप में हुई है और दोनों ही प्रयागराज के रहने वाले हैं।

Last Updated- March 02, 2024 | 4:52 PM IST
Protest over alleged paper leak
File Photo: Protest over alleged paper leak

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दो आरोपियों को यहां विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आरोपी उस गिरोह के सदस्य हैं, जो 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में शामिल थे।

एसटीएफ ने बताया कि यह गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए साल्वर (प्रश्न पत्र हल करने वाले) की व्यवस्था करने और प्रश्न पत्र लीक करने में भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव के रूप में हुई है और दोनों ही प्रयागराज के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने एसटीएफ अधिकारियों को बताया कि पुलिस द्वारा परीक्षा पत्र लीक में शामिल लोगों पर कार्रवाई शुरू करने के बाद से वे फरार थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से संबंधित कई दस्तावेज, दो मोबाइल फोन और कुछ नकदी बरामद की गई। एसटीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

First Published - March 2, 2024 | 4:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट