भारत

पहलगाम आंतकी हमले के बाद बुधवार को कैबिनेट की पहली बैठक, सभी मंत्रियों के साथ पीएम मोदी करेंगे चर्चा

CCS की बैठक के बाद भारत ने पिछले बुधवार को पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने समेत कई कदमों की घोषणा की थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 29, 2025 | 4:14 PM IST

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुधवार को होगी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को 11 बजे बैठक बुलाई गई है।

पिछले सप्ताह केवल CCS की बैठक हुई

पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक 23 अप्रैल को हुई थी जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई थी। CCS की बैठक के बाद भारत ने पिछले बुधवार को पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने समेत कई कदमों की घोषणा की थी।

इन कदमों में सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करना और भारत में पाकिस्तानी राजनयिक उपस्थिति को कम करना शामिल है।

Also read: Pahalgam Terror Attack: राहुल गांधी, खड़गे ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र- संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा देंगे- मोदी

इस भीषण आतंकी हमले की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों को सख्त संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान की जाएगी, उनका पीछा किया जाएगा और उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।

उन्होंने कहा था, “आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को कहता हूं — भारत हर आतंकी और उनके मददगारों को पहचानकर उनका पीछा करेगा और उन्हें सजा देगा। हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे।”

First Published : April 29, 2025 | 2:57 PM IST