facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

‘जो सिंदूर मिटाएगा उसका मिटना तय’, बोले PM- आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से लड़ना इतना मुश्किल

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस तरह के आतंकी हमले के बाद भारत और मोदी कैसे चुप बैठ सकते हैं? जो कोई भी हमारी बहिनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत करेगा, उसका भी मिटना तय हो जाएगा।’

Last Updated- May 26, 2025 | 10:55 PM IST
Narendra Modi
सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान का एकमात्र लक्ष्य भारत से नफरत करना और इसे नुकसान पहुंचाने के तरीके सोचना है, जबकि हमारे देश ने गरीबी खत्म करने और आर्थिक विकास का लक्ष्य रखा है। गुजरात के दाहोद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की और कहा कि यह महज सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि ‘भारत के लोकाचार और भावनाओं की अभिव्यक्ति’ थी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद, भारत ने 6 मई की देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को भारी नुकसान पहुंचा। 

प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘इस तरह के आतंकी हमले के बाद भारत और मोदी कैसे चुप बैठ सकते हैं? जो कोई भी हमारी बहिनों का सिंदूर मिटाने की हिमाकत करेगा, उसका भी मिटना तय हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से लड़ना इतना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उस जिम्मेदारी का हिस्सा है जो देश के नागरिकों ने उन्हें 26 मई 2014 को ‘प्रधान सेवक’ बनाकर दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने देश की सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों को खुली छूट दी और इसके योद्धाओं ने वह कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। 

उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विभाजन के बाद अस्तित्व में आया यह देश भारत के प्रति नफरत पाले हुए है। यह केवल भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता है। वहीं, भारत का लक्ष्य गरीबी मिटाना, आर्थिक विकास करना और विकसित राष्ट्र बनना है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार की नीति उन क्षेत्रों में विकास को ले जाने की है जो पिछड़े रह गए हैं।’ 

प्रधानमंत्री ने लोगों से होली, दीवाली और गणेश पूजा जैसे त्योहारों के दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने और उपयोग करने का भी आग्रह किया। मोदी ने कहा, ‘क्या आपको नहीं लगता कि हमें आयातित उत्पादों का उपयोग बंद करना चाहिए? हमारे त्योहारों के दौरान, हम पटाखे और गणेश मूर्तियों जैसी आयातित वस्तुओं का उपयोग करते हैं (जो अच्छा नहीं है)। हमारे देश की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए, सभी को केवल भारत में बने उत्पादों को खरीदने का संकल्प लेना चाहिए।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे देश की प्रगति के लिए जो कुछ भी आवश्यक हैं, वे सब भारत में ही उपलब्ध होने चाहिए।’

मोदी ने गुजरात के दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र सहित 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने 9,000 अश्व शक्ति (एचपी) के देश के पहले लोकोमोटिव इंजन का अनावरण किया। साथ ही 21,405 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन किया। उन्होंने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत सेवा और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और उपस्थित लोगों को बताया कि देश भर में 70 मार्गों पर अब अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेनें परिचालित हो रही हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक समय था जब भारत को इंजन और डिब्बे आयात करने पड़ते थे। आज हम भारत में इनका निर्माण करते हैं और दूसरे देशों को निर्यात करते हैं।’ अहमदाबाद के साबरमती स्टेशन और वेरावल स्टेशन के बीच दिन में वंदे भारत सेवा शुरू की गई। इससे उन श्रद्धालुओं को सुविधा होगी जो गिर सोमनाथ जिले के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने जाते हैं। मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात में रेलवे लाइनों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। 

First Published - May 26, 2025 | 10:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट