जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के एक वाहन में एक संदिग्ध विस्फोट के बाद आग लग जाने से कम से कम पांच जवानों की मौत हो गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भाता धुरियान क्षेत्र में एक राजमार्ग पर यह घटना घटी।
सूत्रों ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से यह विस्फोट हुआ।
उन्होंने बताया कि दो-तीन जवानों की जान चली गई। मौके पर सेना के जवान और पहुंच गए हैं। घटनास्थल पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।