भारत

सोमी अली ने बिश्नोई को Zoom कॉल के लिए बुलाया, मोबाइल नंबर शेयर करने का किया अनुरोध

सोमी अली का यह पोस्ट एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिनों बाद आया है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 17, 2024 | 9:49 PM IST

पूर्व मॉडल और अभिनेत्री सोमी अली ने सोशल मीडिया के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बिश्नोई से ज़ूम कॉल पर मुलाकात की मांग की है, यह कहते हुए कि उनके पास कुछ जानकारी है जो बिश्नोई के लिए “फायदेमंद” हो सकती है।

सोमी अली का यह पोस्ट एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिनों बाद आया है। पुलिस का मानना है कि बिश्नोई ने सिद्दीकी को सुपरस्टार सलमान खान के करीब होने की वजह से निशाना बनाया हो सकता है।

गौरतलब है कि सोमी अली का 1990 के दशक में सलमान खान के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी। अली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बिश्नोई को “डायरेक्ट मैसेज” भेजा है।

वह लिखती हैं, “नमस्ते, लॉरेंस भाई, मैंने सुना है और देखा है कि आप जेल में रहते हुए भी ज़ूम कॉल कर सकते हैं। मैं आपसे बात करना चाहती हूं। कृपया बताएं कि हम कुछ अरेंज कर सकते हैं या नहीं। राजस्थान मेरी दुनिया में सबसे पसंदीदा जगह है। मैं आपके मंदिर को विजिट करना चाहती हूं।”

“लेकिन उससे पहले अगर हम ज़ूम कॉल पर बात कर लें… मुझ पर विश्वास करें, यह आपके लिए फायदेमंद होगा। अपना मोबाइल नंबर शेयर करें, यह एक बड़ा एहसान होगा। धन्यवाद,” यह बात सोमी अली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कही, जिसमें उन्होंने गुजरात की साबरमती जेल में बंद बिश्नोई की एक फोटो भी शेयर की।

खबरों के मुताबिक, नवी मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश से जुड़े एक मामले में बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखा उर्फ सुखबीर बलबीर सिंह को हरियाणा के पानीपत से नवी मुंबई के पनवेल टाउन पुलिस की टीम ने बुधवार को पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि सुखबीर ने बिश्नोई गैंग के सदस्यों को सलमान खान की हत्या का ठेका दिया था।

First Published : October 17, 2024 | 9:49 PM IST