भारत

पीएम सूर्य घर योजना का गुरुवार को पूरा हो रहा एक साल, 10 लाख घरों तक जल्द पहुंचेगी सौर ऊर्जा

पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के गुरुवार को पूरे होंगे एक साल, अगले महीने तक 10 लाख घरों में पहुंचेगी सौर ऊर्जा, मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों का लक्ष्य

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- February 12, 2025 | 5:12 PM IST

पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) के एक साल पूरे होने को हैं। छत पर सौर पैनल लगाने की सुविधा देकर घरों को मुफ़्त बिजली प्रदान करने के लिए पिछले साल शुरू की गई इस योजना का लाखों लोग लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने में गुजरात के लोग सबसे आगे हैं। इस योजना के तहत सरकार ने मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों में सौर ऊर्जा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

पीएम सौर ऊर्जा से अब तक कितनों को मिला लाभ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 13 फरवरी को PMSGMBY योजना का शुभारंभ किया था। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 27 जनवरी 2025 तक 8.46 लाख परिवारों ने सौर ऊर्जा के माध्यम से मुफ्त बिजली का लाभ लिया है। सौर ऊर्जा को तेजी से अपनाने की मासिक स्थापना (installation) में 10 गुना वृद्धि हो रही है। अब प्रति माह लगभग 70,000 लोग घरों में सौर ऊर्जा लगवा रहे हैं।

इस योजना के तहत अब तक 5.54 लाख आवासीय उपभोक्ताओं को केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) के रूप में 4,308.66 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं, जिसमें प्रति परिवार औसतन 77,800 रुपये की सब्सिडी है। इसके अतिरिक्त, अनुमानित 45 प्रतिशत लाभार्थियों को अब उनके सौर ऊर्जा उत्पादन और खपत पैटर्न के आधार पर शून्य बिजली बिल प्राप्त हो रहे हैं। सरकार का अनुमान है कि इस साल मार्च तक सौर ऊर्जा के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10 लाख पहुंच सकती है।

कब तक पूरा होगा सौर ऊर्जा का लक्ष्य?

केंद्र सरकार ने PMSGMBY योजना के तहत मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों में इसका लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अब तक करीब 8.5 लाख घरों में यह पहुंच चुकी है और अगले महीने तक इसके 10 लाख पहुंचने की उम्मीद है। अगले वित्त वर्ष के अंत तक यानी मार्च 2026 तक इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 40 लाख तक पहुंचने की संभावना है और मार्च 2027 तक एक करोड़ लाभार्थी का लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। सरकार को इस योजना से बिजली की लागत में सालाना 75,000 करोड़ रुपये बचने की उम्मीद है।

पीएम सूर्य घर योजना में कौन सा राज्य अव्वल?

केंद्र सरकार की PMSGMBY योजना का लाभ उठाने वाले राज्यों में गुजरात सबसे आगे है। अब तक 8.46 लाख लाभार्थियों में 3.51 लाख लाभार्थी गुजरात के है। कुल लाभार्थियों में गुजरात की हिस्सेदारी सबसे अधिक 41.47 फीसदी है। गुजरात के बाद 1.92 लाख लाभार्थी और 22.79 फीसदी हिस्सेदारी के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। शीर्ष 5 राज्यों में इन दोनों के अलावा उत्तर प्रदेश, केरल और राजस्थान शामिल हैं।

PMSGMBY में क्या मिलते हैं लाभ?

यह योजना सब्सिडी वाले छतों पर सौर पैनल लगाने के माध्यम से परिवारों को मुफ्त बिजली प्रदान करती है। जिससे उनकी ऊर्जा लागत में काफी कमी आती है। इस योजना के तहत सरकार विभिन्न श्रेणी में 78,000 रुपये तक सब्सिडी देती है। एक से दो किलोवाट क्षमता पर 30 से 60 हजार रुपये, दो से तीन किलोवाट पर 60 से 78 हजार रुपये और 3 किलोवाट से अधिक क्षमता पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है। सरकार ने इस योजना से आवासीय क्षेत्र में छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के माध्यम से 30 गीगावाट सौर क्षमता जुड़ने का अनुमान लगाया है।

First Published : February 12, 2025 | 5:12 PM IST