भारत

शरद पवार ने प्रफ्फुल पटेल और सुप्रिया सुले को राकांपा का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया

पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 10, 2023 | 3:14 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की।

पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी। राकांपा के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई। शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था।

पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित राकांपा की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था।

First Published : June 10, 2023 | 3:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)