भारत

दिल्ली: बम की धमकी के बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया, जांच जारी

Published by
भाषा
Last Updated- April 12, 2023 | 4:18 PM IST

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक स्कूल परिसर को, बुधवार की सुबह वहां बम होने की खबर के बाद खाली करा लिया गया और जांच की जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियों ने ​​विस्फोटक पदार्थ की तलाश के लिए ‘‘द इंडियन स्कूल’’ का निरीक्षण किया। स्कूल के विद्यार्थी और अभिभावक घबराए हुए थे। ये लोग स्कूल के बाहर खड़े थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीआरटी रोड पर स्थित ‘द इंडियन स्कूल’ के बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें उस ईमेल की जानकारी दी जिसमें स्कूल परिसर में बम होने की बात कही गई थी। अधिकारी ने बताया कि ई-मेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर प्राप्त हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और संबंधित टीम द्वारा स्कूल परिसर की जांच की जा रही है। पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया कि उसे और उसके सहपाठियों को कक्षा से निकालकर मैदान में लाया गया।

वहीं, एक अन्य छात्र ने बताया, “हमें दोपहर के भोजन से पहले ही घर जाने के लिए कहा गया था। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि हमें क्यों निकाला गया।”

अपने बेटे को लेने के लिए स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे एक अभिभावक ने बताया कि कई छात्रों ने उन्हें बताया कि उन्होंने परिसर के अंदर बम निरोधक दस्ते को देखा।

पुलिस ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और गहन जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटनाक्रम पर स्कूल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

First Published : April 12, 2023 | 4:18 PM IST