भारत

पुष्पक एक्सप्रेस में ऐसी फैली अफवाह कि 6 लोग कर्नाटक एक्सप्रेस से कुचल गए

पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी, कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 22, 2025 | 6:52 PM IST

उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना पचोरा स्टेशन के पास घटी, जहां शाम करीब पांच बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

 

First Published : January 22, 2025 | 6:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)