भारत

भाजपा सत्ता में आई तो आरक्षण समाप्त: अरविंद केजरीवाल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि लोक सभा चुनाव के पहले चार चरणों में भारतीय जनता पार्टी ‘चारों खाने चित्त हो चुकी है।’

Published by
भाषा   
Last Updated- May 16, 2024 | 10:59 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यदि लोक सभा चुनाव के बाद फिर से केंद्र की सत्ता में आई तो वह संविधान बदल देगी और आरक्षण समाप्त कर देगी।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इन लोगों (भाजपा) की पूरी तैयारी है कि अगर ये जीत गए तो संविधान को बदल कर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले चार-पांच महीने से इन्होंने ‘चार सौ पार’ का शोर मचा रखा है। इन्हें ‘चार सौ पार’ सीट चाहिए क्योंकि ये आरक्षण खत्म करना चाहते हैं और बाबासाहेब आंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसे खत्म करना चाहते हैं।’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि लोक सभा चुनाव के पहले चार चरणों में भारतीय जनता पार्टी ‘चारों खाने चित्त हो चुकी है।’

उन्होंने कहा, ‘जो देश का माहौल है, उस हिसाब से भाजपा चार चरणों में चारों खाने चित्त हो गई है। अब वे स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि 143 सीट से ज्यादा नहीं जीत रहे हैं। 140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीट के नीचे पहुंचा देगी।’

First Published : May 16, 2024 | 10:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)