राजस्थान

Rising Rajasthan Summit 2024: वेदांत ₹1 लाख करोड़, अदाणी ₹7.5 लाख करोड़ का करेंगे निवेश, राज्य में बनेंगे रोजगार के लाखों मौके

अग्रवाल ने राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 में कहा कि वेदांत ग्रुप इस निवेश को तीन गुना बढ़ाएगा और इसके लिए काम चल रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 09, 2024 | 2:34 PM IST

Rising Rajasthan Global Investment:  वेदांत ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट करने की घोषणा की है। यह इन्वेस्टमेंट राज्य में ज़िंक और तेल के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए की जायेगी। ग्रुप ने उम्मीद जताई है कि इस निवेश से राजस्थान में 5 लाख से ज्यादा लोगों को जॉब्स मिलेंगी।

अग्रवाल ने निवेश का एलान करते कहा, ”हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने अब तक ₹1 लाख करोड़ का निवेश किया है। सालाना ₹50,000 करोड़ का योगदान सरकारी खजाने में होता है, जिसमें से ₹10,000 करोड़ राजस्थान सरकार को जाता है।”

उन्होंने राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 में कहा कि वेदांत ग्रुप इस निवेश को तीन गुना बढ़ाएगा और इसके लिए काम चल रहा है। इस निवेश से राज्य में 5 लाख लोगों को नौकरियों के अवसर मिलेंगे।

अदाणी ग्रुप भी राजस्थान में करेगा बड़ा इन्वेस्टमेंट

अदाणी ग्रुप (Adani group) राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में रिन्यूएबल एनर्जी और सीमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 ट्रिलियन रुपये ($88.53 बिलियन) से ज्यादा का निवेश करेगा। अदाणी पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक करण अदानी ने सोमवार को राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, ”इसमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा निवेश अगले पांच वर्षों में किया जाएगा। निवेश के तहत सालाना 60 लाख टन की अतिरिक्त क्षमता बनाने के लिए चार नए सीमेंट प्लांट स्थापित किये जाएंगे।

अदाणी ने कहा कि ग्रुप ने 100 गीगावाट (जीडब्ल्यू) रिन्यूएबल एनर्जी को शामिल करते हुए दुनिया का सबसे बड़ा कंसोलिडेट ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाने की भी योजना बनाई है।

राजस्थान में विकास और निवेश की असीमित संभावनाएं-सीएम भजनलाल

इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ”राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। इसमें विकास और निवेश की असीमित संभावनाएं हैं। 2047 तक ‘विकासित भारत’ के पीएम मोदी के सपने को पूरा करने के लिए हम हर कदम दोगुना करने के लिए कदम उठा रहे हैं। अगले पांच वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था कितनी बेहतर होगी, यह समिट इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

First Published : December 9, 2024 | 12:43 PM IST