facebookmetapixel
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा की दैनिक उड़ानेंशॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलेंस्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

Pushpa 2 ने भरी हुंकार, गूंज उठा बॉक्स ऑफिस लगीं थियेटरों में कतार

टिकट बिक्री से सबसे जल्दी 1,000 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बनने की देहरी पर पहुंच गई अल्लू और रश्मिका मंदाना की बहुभाषी फिल्म

Last Updated- December 08, 2024 | 11:00 PM IST
Pushpa 2 roared, box office buzzed, queues formed in theaters पुष्पा 2 ने भरी हुंकार, गूंज उठा बॉक्स ऑफिस लगीं थियेटरों में कतार

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने फिल्मी पर्दे पर जो आग लगाई है, उसकी तपिश में थिएटर मालिक खूब हाथ सेंक रहे हैं और साल के आखिरी महीने में जमकर चांदी काट रहे हैं। अरसे से इस फिल्म की बाट जोह रहे दर्शकों ने अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना के लिए अपने बटुए एकदम खोल दिए हैं और फिल्म कारोबार के विश्लेषकों की मानी जाए तो पुष्पा 2 का सबसे जल्दी 1,000 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बनना तय है।

इस फिल्म की कामयाबी उद्योग के लिए भी राहत बनकर आई है क्योंकि पिछले कुछ अरसे में गिनी-चुनी फिल्में ही दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल हो पाई थीं। फिल्म ट्रेड विश्लेषक गिरीश वानखेड़े ने कहा, ‘भारत में रिलीज होने के चौथे दिन ही फिल्म सभी भाषाओं में 800 करोड़ रुपये कमाती दिख रही है।’

देश में किसी भी भाषा की गिनी चुनी फिल्में ही 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाई हैं। ये हैं आमिर खान की दंगल और एस एस राजमौलि के निर्देशन वाली बाहुबली 2: द कनक्लूजन। हाल ही में तेलुगु अभिनेता प्रभास की कल्कि 2898 एडी भी इतनी कमाई करने में कामयाब हो गई थी।

शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की थी और वानखेड़े को लगता है कि उसी दिन इसने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया होगा। उन्होंने कहा कि रविवार भारतीय फिल्मों के इतिहास का सबसे बड़ा दिन हो सकता है क्योंकि इस दिन पुष्पा 2 की कमाई 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सुकुमार बंडरेड्डी के निर्देशन वाली इस फिल्म की दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कमाई रविवार को कम से कम 950 करोड़ रुपये तो हो ही जाएगी। हालांकि तीन घंटे और 20 मिनट लंबी इस फिल्म की कमाई दूसरे दिन 15 फीसदी घट गई थी।

बहरहाल पुष्पा: द राइज ने पर्दे पर जैसा धमाल मचाया था उसे याद करते हुए उद्योग के कई विशेषज्ञ और ट्रेड विश्लेषक सीक्वेल रिलीज होने से पहले ही मान रहे थे कि यह भारत मे कम से कम 1,000 करोड़ रुपये कमा लेगी। इसकी वजह यह भी थी कि इसके टिकटों की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हुई थी। फिल्म ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा ने कहा कि पुष्पा 2: द रूल बिना शक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है क्योंकि इसके हिंदी संस्करण ने ही वीकेंड पर 250 करोड़ रुपये के करीब कमा लिए हैं।

यह फिल्म पुष्पा राज के इर्द गिर्द घूमती है, जिसका किरदार अल्लू अर्जुन ने निभाया है। फिल्म में वह लाल चंदन की तस्करी और अवैध व्यापार करता दिखाया गया है। इस फिल्म ने मल्टीप्लेक्स के लिए भी ऑक्सीजन का काम किया है, जो एक अरसे से कोविड से पहले जैसी भीड़ जुटने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म ने रिकॉर्ड ही नहीं तोड़े बल्कि देश की मल्टीप्लेक्स चेनों के लिए नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

सिनेपोलिस इंडिया के प्रबंध निदेशक देवांग संपत ने कहा, ‘सिनेपोलिस में पुष्पा 2 ने टिकट बिक्री और दर्शकों की भीड़ के मामले में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश भर में इसके शो हाउसफुल जा रहे हैं। इसे कामकाजी दिन में रिलीज किया गया था फिर भी दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पूरे भारत में थिएटरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगाने पड़े थे।’

सिनेपोलिस इंडिया के दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल, पटना और जयपुर के थिएटरों में शो हाउसफुल थे। संपत ने बताया, ‘पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.6 करोड़ रुपये कमाए और 22 लाख दर्शक इसे देखने पहुंचे। हमारे लिए दोनों ही रिकॉर्ड हैं। इसे पता चलता है कि दर्शक ब्लॉकबस्टर फिल्म और बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के कितने भूखे हैं।’

देश की सबसे बड़ी सिनेमा थिएटर कंपनी पीवीआर आईनॉक्स के लिए पुष्पा 2 ने 2024 में बड़ा पैमाना तैयार कर दिया है। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म को तब से वीकेंड तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने पीवीआर में देखा है। पीवीआर आईनॉक्स में सीओओ (रेवेन्यू और ऑपरेशन्स) गौतम दत्ता ने कहा, ‘उम्मीद है कि पहला हफ्ता खत्म होने तक हमारे यहां 70 लाख के करीब दर्शक इसे देख लेंगे और इसे मेगा ब्लॉकबस्टर बना देंगे।’

वानखेड़े को लगता है कि पुष्पा 2: द रूल की जबरदस्त सफलता दिसंबर में आने वाली फिल्मों के लिए भी माहौल बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल के मुकाबले यह साल खराब ही रहा। इसलिए इस फिल्म से 2024 की बॉक्स ऑफिस कमाई कुछ सुधर जाएगी। इससे भी अच्छी बात यह है कि पुष्पा 2 से अच्छा माहौल तैयार होगा, जिसमें 20 दिसंबर को रिलीज हो रही मुफासा: द लॉयन किंग और बाद में बेबी जॉन अच्छा कर सकती हैं क्योंकि लोगों ने थिएटर में लौटना शुरू कर दिया है।’

First Published - December 8, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट